India rail accidents: सुखद यात्रा या जानलेवा सफर? 6 हफ्ते में 17 जानें गईं, सैकड़ों घायल

India rail accidents in past 6 weeks: पिछले छह हफ्तों में भारत में कई रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें पिछले साल ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में 290 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. झारखंड में बाराबांबू के पास हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना सहित हाल की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए

नितिन अरोड़ा Tue, 30 Jul 2024-11:06 am,
1/5

नया दिन, नई रेल दुर्घटनाएं, फिर भी सुरक्षा संबंधी चिंताएं जस की तस हैं. पिछले साल ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 290 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद से भारत में पिछले छह हफ्तों में कई रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 17 लोगों की मौत हुई है.

2/5

झारखंड के बाराबांबू के पास मंगलवार सुबह हुए हादसे में हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इससे देश में रेलवे सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है.

3/5

जून और जुलाई में हुई तीन बड़ी दुर्घटनाओं में 17 लोगों की जान गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. अधिकारियों के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी के पास टक्कर इसलिए हुई क्योंकि एक मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की और कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जो अगरतला से सियालदह जा रही थी.

4/5

18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और चार लोगों की मौत हो गई, 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा है कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन की दुर्घटना का कारण संभवतः ट्रैक में तोड़फोड़ की कोशिश हो सकती है.

5/5

और अंत में अब 30 जुलाई को हावड़ा-मुंबई मेल की दुर्घटना संभवतः यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर का मामला है. एक महीने की अवधि में हुई इन दुर्घटनाओं में कुछ बातें समान हैं: या तो सिग्नल संबंधी गड़बड़ियां या फिर ट्रैक सुरक्षा से संबंधित समस्याएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link