iPhone 16 Order: आईफोन 16 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, ऐसे ऑर्डर कर सकते हैं Apple का लेटेस्ट फोन
iPhone 16 Order Pre Booking: आईफोन 16 सीरीज के 4 नए मॉडल लॉन्च हुए हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोग बेताब हैं. इनकी प्री-बुकिंग आज शाम से शुरू होने जा रही है. आप इन्हें Amazon, Flipkart या Apple Store से खरीद सकते हैं.
आईफोन 16 लॉन्च हुआ
एपल ने आईफोन 16 सीरीज के चार नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. ये iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं. आईफोन यूजर्स जल्द से जल्द नए फोन पर शिफ्ट होना चाह रहे हैं. आइए जानते हैं कि आप ये कैसे ऑर्डर कर सकते हैं.
आईफोन 16 की प्री-बुकिंग
iPhone 16 के आज से ही प्री-ऑर्डर शुरू हो रहे हैं. आईफोन 16 को प्री-ऑर्डर किस तारीख से किया जा सकता है. इसकी सेल डेट क्या है, पहले ये जान लें. आईफोन 16 की प्री-ऑर्डर डेट 13 सितंबर है और सेल डेट 20 सितंबर है.
आईफोन 16 का प्री-बुकिंग टाइम
iPhone 16 का भारत में प्री-ऑर्डर 13 सितंबर शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगा. आप iPhone 16 के मॉडल्स को Flipkart, Amazon और Apple Store समेत कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकते हैं. इनकी शिपिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी.
आईफोन 16 की कीमत कितनी?
iPhone 16 की कीमत 79,990 रुपये है. iPhone 16 Plus की कीमत 89,990 रुपये है. iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये है.
आईफोन 16 प्लस की कीमत
बता दें कि एपल कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus को iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत में लॉन्च किया है. बता दें कि iPhone 16 की कीमत 79,990 रुपये है. iPhone 16 Plus की कीमत 89,990 रुपये है.