इजराइली आर्मी की महिलाएं हथियारों के साथ अपनी खूबसूरती से भी उड़ाती हैं दुश्मनों की नींंद

इजरायल एक ऐसा देश है, जो चारो तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है. इसलिए वहां सभी के लिए सैनिक शिक्षा अनिवार्य है. वहां की लड़कियां भी ट्रेंड सिपाही होती हैं और हर तरह के हथियार चलाना जानती है और साथ ही इन इजराइली महिलाओं के इरादे किसी से कम फौलादी नहीं हैं.

1/10

इजराइल के आर्मी बटालियन को "लायंस ऑफ जॉर्डन" कहा जाता है. ''लायंस ऑफ जॉर्डन'' में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है.

2/10

इनके हाथों में खतरनाक हथियार देख कर ऐसा लगता है कि मानो कोई फोटोशूट करवा रही हो.

3/10

ये इजराइली महिलाएं देश ही नहीं बल्कि विदेशों के बॉर्डर पर भी तैनात की जाती हैं.

4/10

ये इजराइली महिलाएं फैशन में किसी भी मॉडल से कम नहीं हैं. और न हीं खूबसूरती में किसी हिरोइन से कम नहीं हैं.

5/10

इजरायल के नागरिक इलाकों पर भी आतंकवादी हमलों का खतरा लगातार मंडराता रहता है. इसलिए वहां सिविल ड्रेस में भी लड़कियां बंदूक से लैस रहती हैं. 

6/10

इतनी खूबसूरत आर्मी महिलाएं काफी कम ही जगहों पर देखने को मिलती हैं. अपनी खूबसूरती के लिए यह इजरायली आर्मी महिलाएं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं.

7/10

ये इजरायली महिला सैनिकों ने कई दुश्मन देशों को धूल चटाई है. कई बार इन्हें बाहर भी देश की तरफ से लड़ने के लिए भेजा जाता है.

8/10

इजराइल में रहने वाले लोगों को सैन्य शिक्षा अनिवार्य है. इजरायल की महिला सैनिकों को पूरी दुनिया में इंटरनेट पर सर्च किया जाता है. 

 

9/10

बटालियन में इजिप्ट और जॉर्डन के बॉर्डर पर गार्ड्स नियुक्त किए जाती हैं. देश में इसके अलावा Caracal और Bardalas बटालियन में भी इन महिलाओं की नियुक्ति की जाती है.

10/10

हर दिन ये महिलाएं खतरों से खेलती हैं. युद्ध के दौरान कई दफा इन महिलाएं ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link