जम्मू कश्मीर में बिछी बर्फ की सफेद चादर

जहां दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है, वहीं जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. यहां के गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद दिलकश नजारा है. यहां कई मील तक बर्फ की चादर बिछी हुई दिख रही है. पूरा माहौल बर्फीला हो गया है.

1/7

अगले 24 घंटों तक बर्फबारी का अनुमान

जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटों तक बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों पर बर्फ गिरने से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.

2/7

गुलमर्ग में फैली बर्फ की चादर

गुलमर्ग में बर्फ की चादर बिछ गई है. खराब मौसम के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

3/7

रामबन में भूस्खन की खबर

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की वजह से रामबन के पास कई जगहों पर भू स्खलन हुआ है. जिसकी वजह से हाईवे पर चट्टानें गिर गई हैं.

4/7

लेह और करगिल में भी बारिश और बर्फबारी

लेह और करगिल जैसे कश्मीर के दूर दराज के इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश का दौर भी जारी है. जिसकी वजह से ठंड का दौर लौट आया है.

5/7

वैष्णो देवी पैदल यात्रा पर असर नहीं, हेलीकॉप्टर सेवा कैंसिल

जम्मू में भी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी मंदिर के श्रद्धालुओं को मुश्किल हो रही है. बारिश के कारण माता वैष्णो देवी की हेलीकाप्टर सेवा पर भी असर पड़ा है. हालांकि पैदल यात्रा अभी भी जारी है.

6/7

बर्फबारी बढ़ने से भूस्खलन का खतरा

बर्फबारी की वजह से भूस्खलन के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अपील कर रहा है कि लोग चट्टानें खिसकने वाली जगह से दूर रहें.

7/7

कई जगह बारिश और बर्फबारी

जम्मू के राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़ तथा भद्रवाह में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link