Janmashtami Kab Hai: जन्माष्टमी कब है? नोट कर लें ये तारीख और शुभ मुहूर्त

Janmashtami 2024 Date: जन्माष्टमी का त्योहार करीब है. इसी महीने जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जन्माष्टमी वाले दिन भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. उनके अनन्य भक्त उनके लिए व्रत भी रखते हैं. आइए, जानते हैं कि जन्माष्टमी कब है?

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 21 Aug 2024-11:17 am,
1/5

कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बेहद पावन और पवित्र माना जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा की जाती है. उन्हें भोग लगाया जाता है. उनके अनन्य भक्त कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उनके लिए व्रत रखते हैं. आइए, जानते हैं कि जन्माष्टमी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है?

2/5

जन्माष्टमी तिथि

ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को पूजा जाता है. कृष्ण की पूजा करने से दुःख, दोष और दरिद्रता से मुक्ति मिलती है. 

 

3/5

जन्माष्टमी कब है?

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, 2024 को है. इस दिन घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन होते हैं. इस दिन बाल गोपाल का श्रृंगार भी किया जाता है. व्रत करने वाले भक्त भगवान कृष्ण के नाम का जप करते हैं.

 

4/5

कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की शुरुआत- 26 अगस्त 2024, सुबह 03:39, भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि समाप्ति- 27 अगस्त 2024, सुबह 02:19, कान्हा की पूजा का समय - प्रात: 12.06- प्रात: 12.51, 27 अगस्त, व्रत पारण समय- 27 अगस्त को दोपहर 03.38 के बाद, रात में पारण का समय- 27 अगस्त को प्रात: 12.51 कान्हा की पूजा के बाद

5/5

मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी कब?

श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन है. यहां पर भी 26 अगस्त, 2024 को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी. यहां पर बाल गोपाल के भक्तों की भीड़ लग जाती है. यहां पर कृष्ण के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगती है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link