शादी के बाद लोगों को पसंद आ रहा है काजल का हनीमून लुक
साउथ सुपरस्टार काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपनी शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और इस बीच अब काजल अपनी पति गौतम किचलू के साथ हनीमून के लिए मालदीव पहुंच चुकीी हैं जहां से काजल लगातार फोटो शेयर कर रही हैं.
1/5
मालदीव में दिख रहा कपल गोल्स
साउथ सुपरस्टार काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) पति गौतम किचलू के साथ मालदीव में समय बीता रही हैं.
2/5
हनीमून मना रहीं काजल
हनीमून के दौरान नई दुल्हन बनीं काजल (Kajal Aggarwal) लगातार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आ रही हैं.
3/5
30 अक्टूबर को शादी
30 अक्टूबर को काजल (Kajal Aggarwal) ने शादी रचाई थी. काजल की मेंहदी फोटो से लेकर शादी, करवाचौथ हर लुक को लोगों ने काफी पसंद किया.
4/5
फैंस को खुश
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) फैंस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ रही.
5/5
फिल्मों से ब्रेक
काजल (Kajal Aggarwal) ने फिल्मों से ब्रेक लिया है और वह गौतम के साथ समय बीता रही हैं.