`कल्कि 2898 AD` ने दर्शकों का जीता दिल, प्रभास फिर बने पैन इंडिया सुपरस्टार
Prabhas: Kalki 2898 AD के सुपरहिट होने के बाद प्रभास एक बार फिर भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आए हैं. फिल्म में एक्टर के काम को बहुत पसंद किया जा रहा है. वहीं फिल्म भी दर्शकों को पसंद आ रही हैं. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है.
प्रभास फिर बने पैन इंडिया सुपरस्टार
प्रभास के डेडीकेटेड फैन बेस ने हाल ही में उनकी लेटेस्ट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखने के लिए जापान से हैदराबाद तक की यात्रा की. इस दिल छू लेने वाले कदम ने सुपरस्टार के ग्लोबल अपील और दुनिया भर में उनके फैंस के साथ उनके मजबूत कनेक्शन को दर्शाता है.
जापान से फिल्म देखने आए फैंस
फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने तीन जापानी फैंस की हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में आइकॉनिक 'रिबेल' ट्रक के पास खड़े होने की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में तीनों एक खास पोस्टर पकड़े हुए हैं, जिसमें प्रभास के किरदार भारवा और उनके सिग्नेचर व्हीकल का एनिमेटेड वर्जन दिखाया गया है. पोस्टर फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट कर रहा है, जिसपर लिखा हुआ है, "कल्कि 2898 AD" को रिलीज की बधाई."
प्रभास ने जीता दर्शकों का दिल
'सलार' के अलावा हर एक नई रिलीज के साथ, प्रभास इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं. उनकी फिल्में हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी और ट्रेंडसेटिंग ओपनिंग करती हैं और 'कल्कि 2898 AD' भी कुछ अलग नहीं है, जो उनकी इंडियन सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है.
प्रभास ने दिखाई अपनी पावरफुल परफॉमेंस
'बाहुबली' से लेकर 'सलार' तक और अब 'कल्कि 2898 AD' तक, प्रभास साबित करते हैं कि उनका स्टार पावर किसी से कम नहीं है. उनकी मेहनत और उनके फैंस के लिए प्यार उनकी हर भूमिका में साफ दिखता है, जो उन्हें आज के समय के सबसे आइकॉनिक और प्रभाव वाले एक्टर्स में से एक बनाती है.
कल्कि 2898 AD में प्रभास का किरदार लोगों को आया पसंद
नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड 'कल्कि 2898 AD' साल 2898 AD में एक सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित है, साथ ही यह हिंदू महाकाव्य महाभारत से प्रेरित है. इस साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे बड़े स्टार्स हैं.