ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस Meryl Streep से कंगना ने की अपनी तुलना, हो गईं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. वह हर मुद्दे पर अपने विचार रखती नजर आ रही हैं. इस बार कंगना ने जैसे ही खुद की तुलना ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप से की वैसे ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं. जानिए कौन है मेरिल स्ट्रीप.

1/5

हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर बोलती नजर आ रही हैं. इसी बीच कंगना ने एक पोस्ट करते हुए खुद की तुलना हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) और वंडरवीमेन एक्ट्रेस गल गडोट (Gal Gadot) से की है. जैसे ही कंगना ने अपनी तुलना मेरिल से की वह जमकर ट्रोल हो गईं.

2/5

मेरिट से कंगना ने की तुलना

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस तरह की रेंज मैं एक परफॉर्मर के तौर पर प्रदर्शित करती हूं, वैसा इस ब्रह्मांड में किसी भी एक्ट्रेस के पास नहीं है. मेरे अंदर टैंलेंट कूट-कूटकर भरा है ठीक वैसे ही जैसे मेरिल स्ट्रीप अपने किरदारों में परतें खोलती हैं. इसके साथ ही मेरे अंदर ग्लैमर और एक्शन भी भरा हुआ है, गैल गडॉट जैसा. थलाइवी और धाकड़, मेरा ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट है.

3/5

प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड

मेरिल स्ट्रीप ने 1977 में फिल्म जूलिया से अपना डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म के बाद उन्हें 1978 में प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड से नवाजा गया था.

4/5

क्रेमर वर्सेज क्रेमर से सबसे ज्यादा लोकप्रियता

मेरिल को क्रेमर वर्सेज क्रेमर से सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली. मेरिट ने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

5/5

3 ऑस्कर और 9 गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड किया अपने नाम

मेरिल को 21 बार ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया गया जिसमें 3 बार उन्होंने ऑस्कर अपने नाम किया. वहीं 32 बार गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया और 9 बार अवॉर्ड जीता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link