फिल्म इंडस्ट्री में करीना ने किए 20 साल पूरे, कर रही हैं ट्विटर पर ट्रेंड

करीना कपूर खान आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल है. करीना जाने माने परिवार कपूर खानदान से संबंध रखती हैं और आज करीना ने बॉलीवुड में अपना 20 साल का सफर पूरा किया.

1/5

फिल्‍म रिफ्यूजी से अपने फिल्मी करियय की शुरुआत की

करीना कपूर ने फिल्‍म 'रिफ्यूजी' से अपने फिल्मी करियय की शुरुआत की, उनके अभिनय को आलोचकों ने सराहा. फिल्म में करीना ने एक बांग्लादेशी लड़की ‘नाज’ के किरदार को निभाया था.  इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से भी नवाजा गया.

2/5

मां-पिता, बहन की तरह बनीं फिल्म स्टार

करीना को बेबो के नाम से भी जाना जाता है और वह कपूर खानदान की लाडली बेटी हैं. यही वजह है कि करीना अपने पिता रणधीर कपूर, मां बबीता और बहन करिश्मा कपूर की तरह ही फिल्मोंं की ओर रूख किया.

3/5

कहो ना प्यार है करने से कर दिया था इंकार

करीना कपूर को पहले सुपरहिट फिल्म कहो ना प्यार है ऑफर किया गया था लेकिन करीना ने फिल्म को यह कह कर मना कर दिया कि राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

4/5

करीना का फिल्मी ग्राफ

करीना कपूर ने उसके बाद मुझे कुछ कहना है, यादें, अजनबी, युवा, चमेली, टशन, जब वी मेट और भी कई फिल्में की जिसमें से कुछ सफल और कुछ असफल रहीं.

5/5

फिल्मफेयर अवॉर्ड

करीना कपूर को करीब 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link