इन हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है कार्तिक आर्यन का नाम, उड़ी थी डेटिंग की अफवाहें
एक्टर कार्तिक आर्यन आज यानी की 22 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मना रहें हैं. एक्टर अपनी क्यूटनेस और डैशिंग लुक्स के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस कड़ी में एक और चीज के जिसकी वजह से कार्तिक हुमेहसा चर्चा में रहते हैं. एक्टर अक्सर ही अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसे में कार्तिक का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ भी जुड़ चुका है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति सैनन के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री बड़े परदे पर खूब पसंद की जाती है. दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरे भी खूब चर्चा बटरोटी हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है.
कार्तिक आर्यन का नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ भी जुड़ चुका है. इन दोनों को एक दूसरे को डेट करने की अफवाह एक बार चर्चा में थी. लेकिन कुछ समय के बाद ही सब कुछ खत्म हो गया.
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ भी कार्तिक आर्यन का नाम फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग के दौरान जुड़ा था. इन दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी. लेकिन दोनों ने कभी भी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लव आज कल 2 की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इस दौरान दोनों की डेटिंग की खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी. हालांकि कुछ समय बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.
कार्तिक आर्यन और तारा सुतरिया का नाम भी एक साथ जोड़ा जा चुका है. दोनों को कई बार एक साथ डिनर डेट और कई दूसरी जगहों पर स्पॉट किया जा चुका है. हालांकि कार्तिक और तारा दोनों ने कभी भी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की.