विक्की-कटरीना के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें आई सामने, ससुर संग एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं.
शादी के बंधन में बंध गए हैं विक्की और कटरीना
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बीते शुक्रवार शादी के बंधन में बंध गए हैं. इन दिनों ये जोड़ी हर जगह छाई हुई है. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियां बंटोर रही थी.
मेहंदी की तस्वीरें आई सामने
अब कटरीना और विक्की सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. शादी के बाद अब फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. विक्की और कटरीना ने मेहंदी की तस्वीरें हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं.
कटरीना और विक्की ने जमकर किया डांस
इन तस्वीरों में कटरीना और विक्की जमकर डांस करते दिख रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों ने शादी के हर फंक्शन खूब शानदार तरीके से एन्जॉय किया है. फोटोज शेयर करते हुए दोनों में कैप्शन में 'मेहंदी ता सजदी जे नचे सारे ताबर' लिखा है.
एक्ट्रेस ने यूं किया लुक को कंप्लीट
मेहंदी फंक्शन के लुक की बात करें तो कटरीना ने कलरफुल लहंगा हुआ है. लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. तो वहीं, विक्की ग्री कलर का कुर्ता पजामा में दिख रहे हैं. इस तस्वीरों में दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.
ससुर जी के साथ भी खूब थिरकीं कटरीना
तस्वीरों में कटरीना, विक्की के पिता के साथ जमकर थिरकती दिख रही हैं. अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि कपल की शादी की रस्में राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट होटल में हुई, जिसमें दोनों ने अपनी प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए हाई सिक्योरिटी रखी थी.