ब्रिटेन से है आयशा टाकिया का संबंध, भारत सरकार से मिला विशेषाधिकार

`वांटेड गर्ल` आयशा टाकिया (Ayesha Takia) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आयशा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने महज 23 साल की उम्र में अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर फिल्मों से ब्रेक ले लिया.

1/5

आएशा को 15 साल की उम्र में मिला था ऑफर

आयशा टाकिया  (Ayesha Takia)  का जन्म 10 अप्रैल, 1986 को मुंबई में हुआ. आयशा (Ayesha Takia Details) ने महज 15 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. 15 साल की उम्र में ही आयशा को पहली फिल्म का ऑफर मिला. आयशा ने जिस फिल्म को सबसे पहले साइन किया उससे पहले उनकी दूसरी फिल्म टार्जन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई और उसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्में की. उनकी सबसे सफल फिल्मों में वांटेड शामिल है. वांटेड में आयशा सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं.

2/5

जानिए आएशा की परिवार के बारे में

आयशा  (Ayesha Takia) के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी मां मराठी हैं तो वहीं उनके पिता गुजराती हैं. वहीं आयशा की नानी ब्रिटिशर हैं. फिल्मों में आने के लिए आयशा को हिंदी की क्लास लेनी पड़ी थी क्योंकि उनके घर में लोग इंग्लिश में ही बातें किया करते थे जिस वजह से उनकी हिंदी ज्यादा अच्छी नहीं थी.

3/5

आएशा टाकिया हैं एंग्लो इंडियन

आयशा एंग्लो इंडियन हैं. एंग्लो इंडियन वे लोग होते हैं जिनके माता पिता का भारत और ब्रिटेन दोनों से संबंध होता है. आजादी से पहले अंग्रेज भारत में रहते थे उस दौरान किसी ब्रिटिश महिला या पुरुष ने भारतीय महिला या पुरुष के साथ विवाह किया तो उनके बच्चों को एंग्लो इंडियन कहा जाता है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक भारतीय मूल के ब्रिटेन में रहने या पैदा होने वाले लोगों को भी एंग्लो इंडियन कहा जाता है.  इन्हें ब्रिटिश एशियन या ब्रिटिश इंडियन भी कहा जाता है जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी और भारतीय भाषाओं में से कोई एक भाषा होती है. 1926 में ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन का गठन हुआ था. ये लोग मूल रूप से ईसाई धर्म के अनुयायी होते हैं. भारत में उन्हें विशेष संवैधानिक अधिकार भी दिये गये हैं. इनका निर्वाचन संसद और विधानसभाओं में होता है.  इनकी आबादी आजादी के समय 3 लाख थी जो बढ़कर अब 10 लाख हो गई है.

4/5

2009 में हुई थी आएशा टाकिया की टाकिया की शादी

आयशा (Ayesha Takia) ने 23 साल की उम्र में ही फिल्मों से ब्रेक ले लिया और 1 मार्च, 2009 में सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली. शादी को लेकर आयशा ने खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री को तो छोड़ दिया लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

5/5

लिप जॉब के कारण ट्रोल हुई थीं आएशा

2016 में आयशा (Ayesha Takia) ने लिप जॉब करवाया जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. आयशा अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती थीं लेकिन लिप सर्जरी के बाद उनका चेहरा पूरी तरह ही बदल गया.  एक्ट्रेस अपनी लिप जॉब के बाद से मीडिया में छाई रहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link