बचपन से ही बनते थे पति-पत्नी, आगे चलकर असल जिंदगी में भी बनें मियां-बीवी
हिंदी सिनेमा के टॉप स्टार सुपरस्टार मधुबाला (Madhubala) और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. किशोर कुमार और मधुबाला ने हर किसी को प्रेम का असली मतलब सिखाया है.
‘द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी
भारतीय सिनेमा में मधुबाला ने साल 1942 से 1960 के बीच एक से बढ़कर एक फिल्में दी. अपने अभिनय के अलावा मधुबाला अपनी सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं. मधुबाला को कई नाम जैसे ‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा’ और ‘द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी’ के नाम से भी पुकारा जाता है. एक्ट्रेस ने महल, अमर, मि. एंड मिस 55, बरसात की रात, मुगल ए आजम जैसी फिल्में की लेकिन काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
1960 में रचाई थी शादी
सुपरस्टार मधुबाला (Madhubala) और किशोर कुमार (Kishor Kumar) की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. कपल नेे साल 1960 में शादी भी कर ली थी लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था.
घर-घर के खेल ने बना दी जोड़ी
बहुत कम लोग जानते हैं कि बड़े होकर पति-पत्नी बने मधुबाला और किशोर कुमार बचपन से ही घर-घर खेल में एक-दूसरे के पति-पत्नी बनते थे. मधुबाला पत्नी का रोल प्ले करती थी तो किशोर कुमार पति का. दरअसल फिल्म स्टूडियो 'बॉम्बे टॉकीज' में दोनों के परिवारवाले रहते थे.
बॉम्बे टॉकीज मेें परिवार के साथ रहती थी मधुबाला
'बॉम्बे टॉकीज' ऐसा स्टूडियो था जहां काम करने वाले बहुत से कलाकारों अ्पने परिवार के साथ रहा करते थे. इसी बॉम्बे टॉकीज में अताउल्ला खां और उनकी बेटी बेबी मुमताज (मधुबाला) भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे और वहीं रहते थे. उधर किशोर कुमार के भाई अशोक कुमार भी रहते थे.
धर्म बदलकर रचाई शादी
मधुबाला और उनका भाई महमूद और किशोर कुमार बचपन के दोस्त थे और साथ ही खेला करते थे. बचपन में मधुबाला का नाम मुमताज था लेकिन फिल्मों में एंट्री से पहले उनका नाम मधुबाला रख दिया गया. मधुबाला प्यार तो दिलीप कुमार से करती थी लेकिन उन्होंने शादी किशोर कुमार से की. क्योंकि दिलीप कुमार अपना धर्म नहीं बदल सकते थे और मधुबाला के पिता नहीं चाहते थे कि वह एक हिंदू लड़के से शादी करें. इसी वजह से किशोर कुमार ने धर्म बदलकर मधुबाला से शादी रचाई.