IND vs NZ 2nd Test: जानिए क्या होगी मुंबई टेस्ट में भारत की Playing 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा. मुंबई टेस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली भी वापसी करने जा रहे हैं. जानिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?

Thu, 02 Dec 2021-8:49 pm,
1/9

शुभमन गिल और पुजारा

शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा कर सकते हैं क्योंकि मयंक अग्रवाल को टीम मैनेजमेंट बाहर रखने पर विचार कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ अजिंक्य रहाणे को एक और मौका देना चाहते हैं. पुडारा पहले भी भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं. 

 

2/9

विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली मयंक अग्रवाल की जगह टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने भी 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है. कोहली के फैंस 2 सालों से उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं. कोहली ने आखिरी बार मुंबई के मैदान पर 235 रनों की शानदार पारी खेली थी.

3/9

अजिंक्य रहाणे

उप कप्तान अंजिक्य रहाणे अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. रहाणे का प्रदर्शन घरेलू मैदान पर बहुत निराशाजनक है. वे कानपुर टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुए थे. ये मैच रहाणे के लिए आखिरी मौका भी साबित हो सकता है.  

4/9

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट में डेब्यू किया था और पहली पारी में शतक दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था. अय्यर की बल्लेबाजी से दुनियाभर के लोगों ने उनकी तारीफ की. मुंबई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके वे अपनी जगह आगामी अफ्रीका दौरे में भी पुख्ता कर सकते हैं. 

5/9

रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा के खेलने से सस्पेंस खत्म हो गया है. खुद कप्तान कोहली ने पुष्टि की है कि साहा दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे. उन्होंने कानपुर में शानदार अर्धशतक जड़ा था लेकिन उन्हें पीठ दर्द की वजह से विकेटकीपिंग से हटना पड़ा था. 

6/9

Ashwin and Jadeja

भारतीय टीम के पास अश्विन और जडेजा के रूप दो विश्वस्तरीय ऑलराउंडर हैं. इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाया है. कानपुर टेस्ट में जडेजा और अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को संकट से उबारा था. 

7/9

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने जब से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से वे करिश्माई गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में भी 5 विकेट झटके थे और भारत की मैच में वापसी कराई थी. अक्षर पटेल का स्थान मुंबई टेस्ट में पक्का है. 

8/9

उमेश यादव

उमेश यादव ने भारत के लिए अब तक 50 टेस्ट खेले हैं और 156 विकेट झटके हैं. उमेश यादव अब केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं. उमेश ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में केवल 1-1 विकेट ही लिया था. 

9/9

इशांत और सिराज

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. इशांत शर्मा लंबे समय से गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. वे 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया था और कमाल की गेंदबाजी की थी. माना जा रहा है इशांत की जगह सिराज मौका पा सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link