युवराज के लिए हेजल कीच ने बदल लिया अपना `नाम`
हमने बॉलीवुड हसीना और भारतीय क्रिकेटरों की तो कई जोड़ियां देखी हैं लेकिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच (Hazel Keech) की लव स्टोरी सबसे अलग है. यहां तक कि युवराज के लिए हेजल ने अपना नाम तक बदल लिया.आइए जानते हैं हेजल कीच से जुड़ी दिलचस्प जानकारी.
युवराज के लिए बदला नाम
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच (Hazel Keech) की जोड़ी बेस्ट जोड़ियों में गिना जाता है. आपने कई क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीना की लव स्टोरी सुनी होगी लेकिन युवराज-हेजल की लव स्टोरी काफी अलग है. हेजल ने युवराज से शादी के बाद अपना नाम तक बदल लिया.
शादी के बाद बदला अपना नाम
हेजल को देख कर ही युवराज को प्यार हो गया था. युवराज ने कई बार हेजल से कॉफी पर मिलने के लिए पूछा पर हेजल हर बार हां कह कर मिलने नहीं आती थी. हेजल के इस बर्ताव से परेशान होकर युवराज ने हेजल से बात करना बंद कर दिया लेकिन एक बार फिर युवराज ने अपने किसी कॉमन फ्रेंड की लिस्ट में फेसबुक पर हेजल को देखा तो दोबारा से उनसे बात करने का प्रयास किया. युवराज के इस तरह से बार-बार पूछने पर आखिरकार हेजल युवराज से मिलने गईं और यहीं से दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा. हेजल ने नवंबर 2015 को युवराज के साथ सगाई की और अगले साल 30 नवंबर 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद हेजल ने अपना नाम गुरबंथ कौर रख लिया.
छुट्टियां मनाने आई हेजल को मिला मॉडलिंग का ऑफर
हेजल का जन्म एसेक्स, इंग्लैंड में हुआ था, उनके पिता ब्रिटिश और मां भारत-मॉरिशियाई मूल की निवासी हैं. हेजल ने अपनी स्कूलिंग लंदन से पूरी की और 18 साल की उम्र में छुट्टियां बिताने भारत आईं. मुंबई में छटि्टयां बिताने के दौरान उन्हें मॉडलिंग का ऑफल मिलने लगा. बिर्टिश मूल की होने के बावजूद हेजल वेस्टर्न और क्लाक्सिक्ल दोनों ही डांस फॉर्म में पूर्ण पारंगत हैं.
बिग बॉस 7 में आ चुकी हैं नजर
हेजल अभिनय जगत में आने से पहले म्यूजिक वीडियो "कहीं पे निगाहे" और अन्य कई टीवी विज्ञापनों में नजर आईं. इसके अलावा हेजल भारतीय टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 7 में नजर आईं लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही घर से बाहर हो गईं थीं.
बॉलीवुड फिल्म बॉडीगार्ड से बनाई पहचान
हेजल बॉलीवुड फिल्म बॉडीगार्ड और तमिल फिल्म, बिल्ला जैसी कई फिल्मों में काम किया. अभिनय के अलावा हेजल को आइटम सॉन्ग करते भी देखा जा चुका है. बता दें कि हेजल ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में तमिल फिल्म "बिल्ला" से की थी.