Koffee With Karan 8: करण के शो में पहुंचे उनके `स्टूडेंट्स`, Varun-Sidharth ने किए बड़े खुलासे

करण जौहर का टॉक शो `कॉफी विद करण` के हर सीजन में तमाम हस्तियां इस शो में आकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर ऐसे-ऐसे खुलासे करती हैं कि वह सुर्खियों में आ जाती हैं. अब इस शो का 8वां सीजन काफी चर्चा में आ गया है. अब शो के चौथे एपिसोड में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा करण के मेहमान बनकर पहुंचे हैं. इसी के साथ शो के कई क्लिप्स भी वायरल होने लगे हैं, जिसमें दोनों ही कलाकार कई बड़े खुलासे करते नजर आ रहे हैं.

1/5

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में बहुत प्राइवेसी रखने के बावजूद कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब इसे लेकर सिद्धार्थ ने कहा है कि उनकी तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि खुद कियारा और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने की थी. वहीं, दूसरी तरफ वरुण ने बताया कि वो अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करना ज्यादा जरूरी नहीं समझते. 

2/5

सिद्धार्थ ने शो में एक बड़ा खुलासा भी किया. ऐक्टर ने बताया कि कियारा से उनकी पहली मुलाकात वेब सीरीजी 'लस्ट स्टोरीज' की रैप अप पार्टी में हुई थी, जहां उनकी नजर कियारा पर गई और वहीं पर ही वह कियारा को दिल दे बैठे.

3/5

करण जौहर ने खुलासा किया कि सिद्धार्थ और वरुण ने शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. दोनों ने ही इस फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर टीम की एक लड़की को डेट किया था.

 

4/5

सिद्धार्थ और वरुण ने एक साथ ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म दोनों बेस्ट फ्रेंड बने थे और इनका जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिला था. अब असल जिंदगी में भी दोनों जब भी मिलते हैं तो एक साथ काफी मस्ती-मजाक करते हैं.

5/5

सिद्धार्थ ने शो में बताया कि उनका रिश्ता कियारा के अलावा उनके माता पिता से भी काफी अच्छा है. उन्होंने बताया कि उनके सास-ससुर उन्हें बेटे की तरह ट्रीट करते हैं. दूसरी तरफ वरुण ने खुलासा किया कि वो अपनी सास से बहुत लंबी बातें करते रहते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link