भारतीय क्रिकेट के लीजेंड, जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते

भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार लाला अमरनाथ की आज पुण्यतिथि है. उनका निधन 88 साल की उम्र में हुआ था.

1/7

दिग्गज क्रिकेटर थे लाला अमरनाथ

आज की पीढ़ी में से कई लोगों को लाला अमरनाथ के बारे में नहीं पता होगा, लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट की नींव रखने वाला दिग्गज कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. वह आजाद भारत के बाद भारतीय टीम के पहले कप्तान थे. शानदार क्रिकेटर लाला अमरनाथ को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होता था. 

2/7

5 अगस्त को हुआ था निधन

लाला अमरनाथ की कप्तानी में ही भारत ने अपनी पहले टेस्ट सीरीज जीती थी. उनके बिना भारतीय क्रिकेट का इतिहास अधूरा है. आज लाला अमरनाथ की पुण्यतिथि है. 88 साल की उम्र में 5 अगस्त 2000 को उनका निधन हुआ था. उनका नाम नानिक अमरनाथ भारद्वाज था लेकिन उन्हें लाला अमरनाथ के नाम से जाना जाता है.

 

3/7

पंजाब में जन्मे थे लाला अमरनाथ

लाला अमरनाथ का जन्म 11 सितंबर 1911 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. लाला अमरनाथ सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी अव्वल थे. वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज थे. उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी है. 

4/7

ब्रैडमैन को किया था हिट विकेट

लाला अमरनाथ दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन को हिट विकेट आउट किया था. अपने पूरे करियर में सिर्फ 70 बार आउट होने वाले ब्रेडमैन सिर्फ 1 बार ही हिट विकेट हुए थे और वह गेंद लाला अमरनाथ की थी.

5/7

लाला अमरनाथ के बेटे हैं मोहिंदर अमरनाथ

इस दिग्गज क्रिकेटर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ से भी जुड़ा है. 1983 का विश्व कप याद है आपको? वेस्ट इंडीज जैसे दिग्गज टीम को फाइनल में हराकर भारत ने पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गर्व हासिल किया था. उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के हीरो रहे थे मोहिंदर अमरनाथ.

6/7

बेटे मोहिंदर को लगाते थे लताड़

क्या आप जानते हैं कि मोहिंदर अमरनाथ के पिता उनकी ट्रेनिंग को लेकर कितने कट्टर थे? कई बार मोहिंदर अमरनाथ इस बात को सबके सामने स्वीकार कर चुके हैं कि जब वो किसी गलत शॉट के कारण आउट होते थे या उनका प्रदर्शन खराब रहता था, तो लाला उन्हें खूब लताड़ लगाते थे.

7/7

लाला अमरनाथ का करियर

लाला अमरनाथ ने 1933 में डेब्यू किया था. वो 1955 तक भारतीय टीम के लिए खेले. उन्होंने अपने करियर में कुल 24 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उनके नाम 878 रन और 45 विकेट हैं. फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो 186 मैचों में उनके नाम 10,426 रन और 463 विकेट शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link