Year Ender 2020: यादों में सितारे, 2020 में इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

साल 2020, कोरोना वायरस के चलते हमेशा ही ज़हन में रहेगा. ये साल पूरी दुनिया के लिए मुश्किलों भरा रहा और इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा. एक तरफ बॉलीवुड को कोरोनाकाल में भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा तो दूसरी तरफ इस साल ने बॉलीवुड से उसके बेहतरीन कलाकारों को भी छीन लिया. सुशांत से लेकर ऋषि कपूर और इमरान खान सरीखे कलाकार इस साल दुनिया को अलविदा कह गए और अपने चाहनेवालों के लिए अपने पीछे छोड़ गए बेहतरीन फिल्मों की विरासत और ढेरों यादें. इन कलाकारों की कमी हमेशा खलेगी...

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sun, 27 Dec 2020-3:04 pm,
1/5

इरफान खान

बोलती आंखों वाले एक्टर के नाम से मशहूर इरफान खान इसी साल 29 अप्रैल को इस दुनिया से चले गए. बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी इरफान ने नाम कमाया. कैंसर से एक साल तक जंग लड़ने के बाद इरफान खान दुनिया से चल बसे. इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' रही, जिसमें उनके साथ राधिका मदान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं.

2/5

सुशांत सिंह राजपूत

14 जून 2020 को जब ये खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे, तब से लेकर अबतक सुशांत के फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. महज़ 34 साल की उम्र में सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जो बॉलीवुड के लिए एक बड़े झटके की तरह रहा. पहले टीवी पर नाम कमाने के बाद सुशांत ने फिल्म 'काय पो चे' के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखा था. सुशांत ने अपने छोटे से करियर में कई यादगार रोल निभाए.

3/5

ऋषि कपूर

करीब पांच दशक तक अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड की दुनिया को गुलज़ार करनेवाले ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 'मेरा नाम जोकर' से बतौर बला कलाकार बॉलीवुड में कदम रखनेवाले ऋषि कपूर ने बड़े पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए और उनकी गिनती हमेशा ही देश के सबसे उम्दा कलाकारों में होती रही. ऋषि कपूर ने लंबे समय तक कैंसर से जंग लड़ी थी.

4/5

सरोज खान

मास्टर जी नाम से सभी के बीच लोकप्रिय सरोज खान ने साल 2020 में अंतिम सांस ली. माधुरी से लेकर करीना और ना जाने कितने बड़े सितारों को डांस सिखानेवाली बॉलीवुड की जानामानी कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियेक अरेस्ट की वजह से 3 जुलाई 2020 को निधन हो गया था. वह 71 की उम्र में इस दुनिया से रुकसत हो गईं. सरोज खान को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 

5/5

मशहूर संगीतकार वाजिद खान

एक से एक बेहतरीन गानों के साथ बॉलीवुड फिल्मों को गुलज़ार करनेवाले मशहूर संगीतकार वाजिद खान भी उन हस्तियों में से हैं जिन्होंने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कहा. 43 की उम्र में 1 जून 2020 को उनका निधन हो गया. वाजिद खान को किडनी से जुड़ी परेशानी थी, जिसे लेकर वह अस्पताल में भर्ती थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link