महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के नए गाने पर dislikes की बहार
भाई दूज के मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fad की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का नया गाना रिलीज हुआ है. गाने को टी-सीरीज मराठी ने लॉन्च किया है. गाने को लेकर अमृता सुर्खियों में है लेकिन किसी अच्छी वजह से नहीं बल्कि अपने नई रिलीज के डिस्लाइक्स की वजह से.
1/5
नया गाना रिलीज
भाई दूज के मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का नया गाना रिलीज हुआ है.
2/5
टी-सीरीज मराठी ने लॉन्च किया
गाने को टी-सीरीज मराठी ने लॉन्च किया है. गाने को लेकर अमृता सुर्खियों में है लेकिन किसी अच्छी वजह से नहीं बल्कि अपने नई रिलीज के डिस्लाइक्स की वजह से.
3/5
तुलना ढिंचैक पूजा से
कुछ यूजर्स ने अमृता के इस गाने की तुलना ढिंचैक पूजा से की है.
4/5
40 हजार के करीब डिसलाइक
इस गाने को अब तक 40 हजार के करीब लोग डिसलाइक कर चुके हैं
5/5
सोशल मीडिया पर खराब टिप्पणियां
इतना ही नहीं इस गाने के बारे में लोग यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खराब टिप्पणियां भी कर रहे हैं.