सी ग्रेड फिल्मों से मान्यता ने की थी करियर की शुरुआत, संजय दत्त से शादी के बाद बदली जिंदगी

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. संजय ने न सिर्फ गर्लफ्रेंड की वजह से बल्कि अपनी शादी की वजह से खबरों में छाए रहे हैं. लेकिन जैसे ही उनकी जिंदगी में मान्यता की एंट्री हुई, संजय पूरी तरह बदल गए.

विनीता कुमारी Thu, 08 Apr 2021-11:06 am,
1/6

मान्यता ने बदली संजय दत्त की जिंदगी

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. संजय ने न सिर्फ गर्लफ्रेंड की वजह से बल्कि अपनी शादी की वजह से खबरों में छाए रहे हैं. लेकिन जैसे ही उनकी जिंदगी में मान्यता की एंट्री हुई, संजय पूरी तरह बदल गए.

2/6

2003 में बॉलीवुड में एंट्री किया

मान्यता से शादी से पहले भी संजय दत्त दो बार शादी कर चुके थे. मान्यता से मिलने से ठीक एक साल पहले साल 2002 में दूसरी पत्नी रिया पिल्ले से तलाक हुआ था. तलाक के बाद भी संजय अपनी एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट कर रहे थे. नाडिया भी संजू के नाम और फेम को एंज्वॉय कर रही थी. उधर मान्यता ने प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल से साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री ही किया था. इससे पहले मान्यता ने सी ग्रेड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी.

3/6

फिल्म के लिए बदला नाम

मान्यता एक मुस्लिम परिवार से थी और उनका असली नाम दिलनवाज शेख था लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर सारा रख लिया था. इसके बावजूद फिल्म देशद्रोह में उनका नाम मान्यता था तो लोगों ने उन्हें उसी नाम से बुलाना शुरू कर दिया और आज दिलनवाज की जगह मान्यता के नाम से ही जानी जाती हैं.

4/6

संजय दत्त और मान्यता की पहली मुलाकात

मान्यता और संजय की पहली मुलाकात उनकी फिल्म Lovers Like Us के राइट्स को लेकर हुई थी. संजय को मान्यता पहली ही मुलाकात में पसंद आ गईं और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. एक तरफ संजय दत्त की गर्लफ्रेंड थी जो संजय के पैसे खर्च कर रही थी तो दूसरी तरफ मान्यता थी जो उनका ख्याल रखने लगी. यहां तक कि मान्यता संजय के फिल्म सेट पर उनके लिए खाना भी भेजा करती थी. मान्यता का केयरिंग नेचर देख संजय को भी उनसे प्यार हो गया.

5/6

दोनों बहनें प्रिया दत्त और नम्रता दत्त को नहीं पसंद थी मान्यता

2006 में दोनों की शादी की खबरें भी आई लेकिन संजय ने इसे अफवाह बताया. संजय और मान्यता ने 2008 में हिंदू रिवाजों के अनुसार शादी रचाई. संजय की इस शादी से उनकी दोनों बहनें प्रिया दत्त और नम्रता दत्त नाराज थीं और कोई भी इसमें शामिल होने नहीं आई. लेकिन अपने प्यार से मान्यता ने सबका दिल जीत लिया.

6/6

संजय के बिना संभाला बच्चों को

मान्यता ने हमेशा संजय का साथ दिया. साल 2013 में संजय को साढ़े तीन साल की जेल की सजा हुई. संजू के जेल जाने के बाद मान्यता ने अकेले दोनों बच्चों को संभाला. 25 फरवरी, 2016 में संजय को उनके अच्छे व्यवहार की वजह से अवधि पूरी होने से पहले ही रिहा कर दिया गया. जब संजय कैंसर से जूझ रहे थे उस समय भी मान्यता ने हिम्मत नहीं हारी और अकेले ही सबकुछ संभाला.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link