पाकिस्तान की ये हसीना है दाऊद इब्राहिम की कमजोरी

अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बहुचर्चित नाम दाऊद इब्राहिम इन दिनों सुर्खियों पर है इसकी वजह है पाकिस्तान की सरकार का अपनी बात से पलटना. लेकिन क्या आप जानते हैं दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात के करीबी रिश्ते बताए जा रहे हैं.

1/7

दाऊद से 27 साल छोटी हैं महविश

महविश हयात दाऊद इब्राहिम से 27 साल छोटी है, इस समय दाऊद की सबसे बड़ी कमजोरी है.

2/7

पाकिस्तानी एक्ट्रेस

महविश पाकिस्तान की फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री है.

3/7

आइटम नंबर से करियर की शुरुआत

महविश हयात ने अपने करियर की शुरुआत में एक आटइम नंबर किया था.

4/7

दाऊद की कमजोरी महविश

लेकिन जैसे ही अंडरवर्ल्ड का शक्तिशाली शख्स दाऊद इब्राहिम से उनकी नजदिकियां बढ़ी उन्हें बड़ी-बड़ी फिल्में भी मिलने लगी.

5/7

तमगा ए- इम्तियाज़

यहां तक कि महविश को 2019 में पाकिस्तान की फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री को वहां के एक बड़े नागरिक सम्मान तमगा ए- इम्तियाज़ से सम्मानित किया गया. 

6/7

औसत एक्ट्रेस

महविश को यह सम्मान दिए जाने पर कई लोगों ने सवाल भी उठाया क्योंकि महविश एक औसतन एक्ट्रेस है.

7/7

गैंगस्टर गुड़िया

महविश को गैंगस्टर गुड़िया के नाम से भी जाना जाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link