Met Gala 2021: इन सेलिब्रिटीज के लुक्स ने खींचा लोगों का ध्यान

हर साल न्यूयॉर्क में आयोजित किए जाने वाला `मेट गाला` (Met Gala 2021) इवेंट में दुनियाभर की मशहूर हस्तियां हर बार कुछ अलग फैशन स्टाइल में नजर आती हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

1/8

Barbadian Singer रिहाना

पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) के लुक की खूब चर्चा हो रही है. रिहाना ने अपने गेटअप से एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया है. रिहाना ने जिस तरह से ब्लैक कलर का ड्रेस कैरी किया है, यह उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

2/8

केंडल जेनर

केंडल जेनर का मेट गाला लुक दुनियाभर के फैशन लवर्स को बहुत आकर्षित कर रहा है. उन्होंने शीयर ड्रेस को जिस कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया, वह उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. केंडल का ये स्टनिंग गाउन फ्रेंज लग्जरी हाउस Givenchy ने  तैयार किया है, जिसको उन्होंने न्यूड शेड के बॉडीसूट के साथ पहना है.

3/8

जेनिफर लोपेज

जेनिफर लोपेज इस इवेंट में बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं. इस जोड़ी ने यहां लिपलॉक करते हुए भी पैपराजी के लिए कई पोज दिए. जहां एक ओर जेनिफर ने स्टाइलिश कट ड्रेस पहन रखा था तो वहीं बॉयफ्रेंड बेन ब्लैक सूट में नजर आए.

4/8

लौर्डेस लियोन

मडोना की बेटी लौर्डेस लियोन ने रेड कार्पेट के लिए पिंक कलर की ड्रेस को चुना. इसके साथ ही वो अपनी लंबी जुल्फे लहराती दिखाई दीं. हालांकि, फैंस के बीच उनके लुक से ज्यादा Armpit Hair की चर्चा हो रही है, जो उन्होंने यहां मौजूद मीडिया को पोज देते हुए जमकर फ्लॉन्ट किए.

5/8

इमाम

सुपरमॉडल इमाम ने मेट गाला में अपने यूनिक आउटफिट से लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने यहां गोल्डन रंग का जम्पसूट कैरी किया था. उसके ऊपर फेदर ओवर स्कर्ट के साथ उनका अलग अवतार देखने को मिला.

6/8

लिली

लिली ने मेट गाला के लिए पिंक सेमी सीर गाउन कैरी किया, जो बड़े -बड़े फूलों से कवर था. इसके साथ ही डायमंड चोकर नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स भी पहन रखे थे.

7/8

कनाडाई गायिका ग्राइम्स

ग्राइम्स ने रेड कार्पेट लुक से सबको हैरान कर दिया, उन्होंने अपने लुक के साथ तलवार कैरी की हुई थी. उन्होंने ऑफ वाइट और ब्लैक कलर का गाउन पहन रखा था. उनका हेयर स्टाइल उनके इस लुक को काफी सूट कर रहा था.

 

8/8

नतालिया

इस बार कोबी ब्रायंट की बेटी नतालिया ने मेट गाला में डेब्यू किया है. उन्होंने प्रिंटेडे आउटफिट कैरी किया था और उनकी ड्रेस गुब्बारे की तरह फूली हुई दिख रही थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link