B`day Special: Youtube और सीरीज का जाना-माना चेहरा है Mithila Palkar

मिथिला पालकर एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सीरीज और टेलीविजन से काफी नाम कमाया.

1/5

गर्ल इन द सिटी

मिथिला पालकर (Mithila Palkar) एक एक्ट्रेस (Actress) हैं जिनकी पहचान यूट्यूब वेब सीरिज 'गर्ल इन द सिटी' (Girl In The City) से हुई.

2/5

मराठी परिवार में हुआ जन्म

मिथिला पालकर (Mithila Palkar) का जन्म 12 जनवरी 1993 को मुंबई (Mumbai), महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक मराठी परिवार में हुआ.

3/5

फिल्म माझा हनीमून से एक्टिंग करियर की शुरुआत

मिथिला ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में मराठी शोर्ट फिल्म माझा हनीमून से की. उनकी इस फिल्म को 16वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था.

4/5

Little Things

मिथिला के पॉपुलर सीरीज में Little Things भी शामिल है जो यूथ के बीच काफी पॉपुलर है.

5/5

फिल्म कटी बट्टी

मिथिला ने फिल्म कटी बट्टी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था लेकिन इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link