Birthday Special: देखें ``नागिन` का यह बिकिनी अवतार
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर पहचान बना चुकी मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों मालदीव में वेकेशन के मजे ले रही हैं. इस बीच मौनी लगातार बिकिनी फोटोज से लेकर अपनी हर तरह की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. आज मौनी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
बिच के मजे
नागिन के नाम से फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय (mouni roy) मालदीव पहुंच चुकी है. जहां मौनी जमकर बिच के मजे लेते नजर आ रही हैं.
टीवी/फिल्म अभिनेत्री
मौनी रॉय (mouni roy) एक भारतीय टीवी/फिल्म अभिनेत्री हैं, मौनी रॉय टीवी की दुनिया में नागिन और देवो के देव महादेव में सती के किरदार के लिए जानी जाती हैं.
क्यों कि सास भी कभी बहु थी
मौनी (mouni roy) ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में एकता कपूर के टीवी शो क्यों कि सास भी कभी बहु थी से की. इस शो में वह पुलकित सम्राट के अपोजिट नजर आयीं थी.
फिल्म गोल्ड से डेब्यू
मौनी (mouni roy) ने छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म गोल्ड से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे.
कई फिल्में
मौनी (mouni roy) की कई फिल्में आ चुकी है और वह लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है.