Neeraj Chopra Watch: नीरज चोपड़ा की कलाई पर दिखी क्लासिक घड़ी, जानें कितनी है इसकी कीमत?

Neeraj Chopra Watch: भारत के गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया. इसी दौरान लोगों की नजर उनकी एक प्रीमियम घड़ी पर गई. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

1/5

नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में जबरदस्त थ्रो किया. इसके बाद उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंका था. इसी दौरान उनकी कलाई पर लोगों की नजर पड़ी, नीरज ने एक क्लासिक वॉच पहन रखी थी.

2/5

नीरज चोपड़ा की घड़ी

जिस घड़ी ने सबकी नजर खींची, वह Omega Seamaster Aqua Terra Ultra Light घड़ी है. ये एक क्लासिक घड़ी है. इसमें कई खास फीचर्स हैं. यह एक वाटर प्रूफ घड़ी है, जो गहरे पानी में भी काम करती है. इस घड़ी में टेलिस्कॉपिक क्राउन भी है. 

 

3/5

घड़ी की कितनी कीमत?

Omega Seamaster घड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Omega Seamaster की घड़ी करीब 6 लाख रुपये की है. इसी ब्रांड की Omega-SEAMASTER AQUA TERRA 150M की प्राइस 10 लाख रुपये है.

 

4/5

स्विटजरलैंड में बनती हैं ये घड़ियां

नीरज चोपड़ा ने जो घड़ी पहन रखी थी, उस कंपनी की घड़ियां स्विटजरलैंड में बनती हैं. साल 1848 में इस ब्रांड को लुइस ब्रांट ने ला चाक्स-डी-फोंड्स स्थापित किया गया था. पहले इस कंपनी का नाम ला जनरल वॉच कंपनी हुआ करता था.

 

5/5

नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?

क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन के बाद नीरज ने कहा कि यह अच्छा थ्रो था. क्वालीफाइंग राउंड में शायद अब तक का ये मेरा सबसे बड़ा थ्रो. सभी थ्रोअर ने काफी मेहनत की थी. फाइनल में वास्तव में कड़ा मुकाबला होगा. मेरा ध्यान अपने लक्ष्य पर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link