नोरा ने व्हाइट गाउन में बढ़ाई गर्मी
नोरा फतेही ने अपने डांस से पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया है. खासकर बॉलीवुड में नोरा की डिमांड काफी बढ़ चुकी है और हर निर्माता-निर्देशक नोरा को अपनी फिल्म में जरुर एक सांग में भी दिखाना चाहता है.
दिलबर दिलबर ने दिलाई पहचान
नोरा पहले भी कई आइटम सांग में नजर आ चुकी थी. लेकिन फिल्म सत्यमेव जयते ने सांग दिलबर दिलबर ने नोरा को करियर के ऐसी ऊंचाई पर लेकर गई जिसके बाद से नोरा को लगातार काम मिलते जा रहे हैं.
स्ट्रीट डांसर से बटोरी तारीफें
फिल्म स्ट्रीट डांसर में नोरा ने कमाल का डांस किया है. जिसकी तारीफ स्ट्रीट डांसर की टीम के साथ ही हर दर्शक कर रहे हैं. बता दें कि स्ट्रीट डांसर, डांस पर आधारित फिल्म है जो हाल ही में रिलीज हुई है.
अजय देवगन के साथ फिल्म में नोरा
फिल्म स्ट्रीट डांसर के बाद नोरा अजय देवगन के साथ अपनी आगामी फिल्म में नजर आने वाली है. फिल्म के लिए नोरा ने अभी से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. फिल्म में नोरा भी एक्शन करती दिखेंगी.
नोरा की फोटो हो रही वायरल
नोरा ने जैसे ही अपनी तस्वीरें शेयर की, उनकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.