राजनेता से लेकर करोड़पति लोगों के हाथ में होती है ये रेखा, खूब कमाते हैं धन

Heart Line Palmistry: हस्तरेखा विज्ञान में हृदय रेखा महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस रेखा से व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव के बारे में तो पता चलता ही है साथ ही यह आय़ु और आपके भाग्य फल को भी दर्शाता है. हस्तरेखा शास्त्र में कहा गया है कि हस्तरेखा कुछ खास बनावट को देखकर यह आसानी से जाना जा सकता है कि व्यक्ति बेहद भाग्यशाली हो सकता है. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास से जानते हैं हथेली में धनवान बनने की रेखा कौन सी है.

डॉ अनीष व्यास Dec 05, 2024, 17:39 PM IST
1/9

Heart Line Palmistry

ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि यदि व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा क्लीयर हो और बिना कटे-फटे आगे बढ़े तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे लोग में आत्मविश्वासी होते हैं. साथ ही ये लोग जीवन में खूब सफलता पाते हैं. साथ ही ये लोग जीवन में खून नाम और शौहरत कमाते हैं.

2/9

palmistry heart line

ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में हृदय रेखा के सिरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का चिन्ह बना हो तो ऐसे व्यक्ति काफी गुणवान होता है और उस पर हमेशा ईश्वर की कृपा बनी रहती है. वह मेहनत के दम पर उच्च स्थान प्राप्त करता है और कभी भी किसी परेशानी से डरता नहीं है.

 

3/9

everything know about heart line

हस्तरेखा विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा बिना दोष के आगे बढ़ती रहती है तो यह काफी शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों के अंदर आत्मविश्वास काफी होता है और अपनी सूझबूझ से कामयाबी के रास्ते पर चलते रहते हैं. इनको परिवार की तरफ से पूरा सपॉर्ट मिलता है और भविष्य हमेशा अच्छा होता है.

4/9

heart line in your hand

हस्तरेखा विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की हथेली में हृदय रेखा बिना किसी दोष के सीधे शनि पर्वत तक पहुंच जाती है तो ऐसा व्यक्ति काफी ईमानदार होता है और धन कमाने के कई रास्ते खोज लेता है. ऐसे व्यक्ति बिना किसी की मदद के अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब होते हैं. हालांकि ये थोड़े मतलबी भी होते हैं लेकिन काम को पूरी स्पष्टता से करते हैं.

5/9

hastrekha gyan

हस्तरेखा विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि अगर हृदय रेखा बुध पर्वत से निकलकर सीधे गुरु पर्वत कर पहुंच जाती है तो ऐसे व्यक्ति काफी अनुशासन का पालन करते हैं और अपनी सोच को लेकर हमेशा स्पष्ट रहते हैं. इन लोगों को काम में अनुशासन रहना काफी पसंद आता है और इनके अंदर चीजों का जानने की इच्छा काफी तीव्र रहती है.

6/9

facts about the heart line

हस्तरेखा विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के हथेली में हृदय रेखा मस्तिष्क रेखा में आकर मिल जाए तो ऐसे व्यक्ति केवल अपने मन की सुनते हैं और सही रास्ते पर चलते हैं. ऐसे व्यक्ति को दूसरे क्या कहते हैं, इस पर कम ध्यान देते हैं और लक्ष्य की ओर चलते रहते हैं. मस्तिष्क रेखा में मिलने पर इन लोगों के काफी दोस्त होते हैं, जो हमेशा इनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं.

 

7/9

how to read palm lines

हस्तरेखा विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि हस्तरेखा के मुताबिक अगर हृदय रेखा के साथ मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा पूरी तरह स्पष्ट और पूरी लंबाई में जा रही हो तो ऐसे व्यक्ति काफी भाग्यवान होते हैं और जीवन में इनको कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. इन लोगों को धन व ऐश्वर्य के साथ-साथ पारिवारिक सुखों की भी प्राप्ति होती है.

8/9

heart line in palm

हस्तरेखा विशेषज्ञ डा. अनीष व्यास ने बताया कि हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि ह्रदय रेखा शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग स्वाभिमानी और दूरदर्शी होते हैं. ये जीवन में जिस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं उसे पाकर ही रहते हैं. ये लोग उसूलों के पक्के होते हैं. साथ ही ये लोग बड़ी बिजनेसमैन बनते हैं.

9/9

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link