राजनीति में ग्लैमर का तड़का, कौन किस पर पड़ेगी भारी?
जल्द ही बंगाल में 8 चरण में चुनाव होने शुरू हो जाएंगे. सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया है और मैदान में उतर चुके हैं. पश्चिम बंगाल में इस बार तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. विधानसभा चुनाव में TMC और BJP के बीच कड़ी टक्कर हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिम बंगाल में चुनाव होने से पहले सभी पार्टीयां अपने-अपने दल को मजबूत करने में लग गईं हैं.
फिल्मों के बाद राजनीति में आईं पायल सरकार
बंगाल फिल्म इंडस्ट्री में पायल सरकार का नाम काफी बड़ा है और वह वहां की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं. मॉडलिंग, एक्टिंग के बाद पायल ने अब राजनीति में कदम रखा है. वह बेला पुरवा सीट से रतना चटर्जी (Ratna Chatterjee) के खिलाफ चुनाव लडेंगी. अब देखना होगा कि क्या पायल अपने हुस्न का जादू से मतदाताओं को रिझा पाएंगी. बंगाल फिल्म इंडस्ट्री में पायल (Payel Sarkar) ने अपने लिए एक खास जगह बनाई है. वह कई टीवी सीरियल्स के अलावा बंगाली फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. पायल ने सिर्फ अपने अभिनय का ही नहीं, बल्कि दिलकश अदाओं का जादू भी दर्शकों पर खूब चलाया है. सोशल मीडिया पर भी पायल की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है.
साल 2019 में TMC में शामिल हुई थी नुसरत जहां
साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव के दौरान कई फिल्मी हस्तियां TMC में शामिल हुई थीं. जिसमें से सबसे पहला नाम नुसरत जहां का हैं. नुसरत ने साल 2019 में पहली बार चुनावी मैदान में कदम कखा था. बंगाल फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत जहां पहली बार चुनाव लड़ी और जीत हासिल की. नुसरत जहां ने भी मॉडलिंग, एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की टिकट पर बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं. TMC का दामन थामने के बाद नुसरत जहां की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ था.
बीजेपी का दामन थामने के बाद बढ़ रहती हैं पायल की फैन फॉलोइंग
पायल सरकार की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. अब उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उनके फैंस की यह कतार और लंबी होती दिख रही है. पायल सरकार ने साल 2004 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस कॉलेज ने दिनों से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. पायल ने अभिनय करियर की शुरुआत बंगाली सिनेमा में साल 2006 में फिल्म 'बिबर' से की. बंगाल फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद पायल ने हिंदी इंडस्ट्री में भी काम किया है. बता दें कि पायल मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसू की हिंदी सीरियल लव स्टोरी, वक्त और लेडिज स्पेशल में काम कर चुकी हैं.
ट्रोलर्स का शिकार होती रहती हैं नुसरत
वहीं नुसरत की बात करें तो वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. नुसरत ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद साल 2010 में 'फेयर वन मिस कोलकाता' ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब हासिल किया. इसी बीच उनकी फैन फॉलोइंग में काफी बढ़त हुई और उन्होंने धीरे-धीरे टॉलीवुड में कदम रखा. नुसरत ने राज चक्रवर्ती की फिल्म 'शोत्रु' से फिल्मों में डेब्यू किया था. नुसरत ने लीड रोल करने के साथ-साथ आइटम सॉन्ग भी किए हैं. वह फिल्म 'एक्शन' के 'चिकन तंदूरी' और 'योद्धा' के 'देसी छोरी' आइटम सॉन्ग में नजर आईं. नुसरत अपनी खूबसूरती से लाखों फैंस के दिलों में राज करती हैं.
वेबसीरीज में भी नजर आ चुकी हैं पायल
कोलकाता में जन्मीं पायल सरकार बंगाली फिल्मों के अलावा हिंदी टेलिविजन और कई वेबसीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. पायल अपने अब तक के फिल्मी सफर में कई फिल्में कर चुकी है, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. उन्होंने हाल ही में 'मिर्च 3' और 'हेचही' में काम किया है. इतना ही नहीं पायल सरकार बंगाल मैग्जीन ‘उनिश कुरी’ के कवर पेज पर आ चुकी हैं. वहीं वह साल 2010 में फिल्म ‘ले चक्का’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का आनंदलोक अवॉर्ड जीत चुकी हैं. अब देखना होगी कि पायल बीजेपी का दामन थामकर अपने राजनीति करियर में क्या-क्या हासिल करती हैं.
सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं लाखों लोग
फिल्मों से चुनावी मैदान में उतरने वाली बांग्ला ऐक्ट्रेस और मॉडल नुसरत जहां सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपनी फोटोज के कारण TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अकसर ट्रोल होती रहती हैं. लोग उनकी हॉट और बोल्ड फोटोज पर तरह-तरह के केंमट कर रहे है. कभी नुसरत अपनी खूबसूरती, कभी फिल्म तो कभी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ ही जाती है.