Bigg Boss से आउट हुआ पंजाबी मुंडा Shehzad, एविक्शन पर उठाए सवाल
बिग बॉस (Bigg Boss) 14 के घर में बुधवार का दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरा हुआ रहा. जहां एक तरफ पहली बार पवित्रा पुनिया और एजाज खान को रेड जोन में रखा गया तो वहीं दूसरी तरफ सभी सीनियर्स भी घर से निकल चुके हैं. इसी बीच पंजाबी मुंडा शहजाद देओल (Shehzad Deol) भी घर से बेघर हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर सवाल
बिग बॉस (Bigg Boss) 14 के मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे शहजाद देओल (Shehzad Deol) घर से एलिमिनेट हो चुके हैं. इसी बीच बिग बॉस के एविक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे है.
घर से बाहर
इससे पहले शो से पंजाब की एक्ट्रेस व सिंगर सारा गुरपाल भी घर से बाहर हो चुकी है.
नाराजगी जाहिर की
अपने एविक्शन के बाद शहजाद देओल ने पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है.
मुझे लगा था कि ये निष्पक्ष खेल होगा
शहजाद ने पोस्ट कर लिखा है कि मुझे लगा था कि ये निष्पक्ष खेल होगा. लेकिन ये सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया. पर मुझे इस बात की खुशी है कि आप लोगें ने मुझे इतना प्यार दिया. अगर ये फैसला आप पर होता तो मैं घर के अंदर होता, लेकिन यही जिंदगी होती है. कभी फेयर नहीं रहती. लेकिन मैं इसी तरह आपको एंटरटेन करता रहूंगा, आपका पंजाब दा मुंडा.
शो पर सवाल खड़ा हो गया
सारा गुरपाल के एविक्शन के बाद भी शो पर सवाल खड़ा हो गया था और एक बार फिर कहा जा रहा है कि मेकर्स ने जान को बचाने के लिए शहजाद को शो से आउट कर दिया गया.