शादी के बाद भी `काका` ने किया अंबानी परिवार की इस बहू को डेट, कई एक्ट्रेस के साथ रह चुका है अफेयर

1966 में फिल्म आखिरी खत से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने जो मुकाम हासिल की शायद ही किसी दूसरे एक्टर को यह मुकाम मिल सके. राजेश ने कई सुपरहिट फिल्में दी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों से घिरी रही. आज हम बात करेेंगे राजेश खन्ना के अफेयर्स की.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 27 May 2020-10:07 am,
1/24

बॉलीवुड के पहले सुपस्टार राजेश खन्ना

राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के पहले सितारे थे जिन्हें सुपरस्टार का तमगा हासिल हुआ. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन रहते थे और घंटों इंतजार करते थे.

 

2/24

दस हजार लोगों में चुने गए थे राजेश खन्ना

साल 1965 में राजेश खन्ना को 10 हजार लोगों में से हीरो बनने के लिए चुना गया था. ये उस वक्त का सबसे बड़ा टैलेंट हंट था. जिसमें राजेश खन्ना फाइनल विजेता के तौर पर चुने गए. 

 

3/24

राजेश खन्ना की वजह से ये नाम बेहद प्रसिद्ध हुआ

राजेश खन्ना ने साल 1969 से 1975 के बीच इतनी ज्यादा सुपरहिट फिल्में दीं कि उस जमाने में पैदा हुए ज्यादातर बच्चों के नाम राजेश रखे गए.

4/24

राजेश खन्ना के दामाद हैं अक्षय कुमार

सुपरस्टार अक्षय कुमार राजेश खन्ना के दामाद हैं. अक्षय की पत्नी ट्विंकल  राजेश खन्ना की ही बेटी हैं. 

 

5/24

लोकसभा सांसद भी रहे राजेश खन्ना

राजेश खन्ना नई दिल्ली लोकसभा सीट से 1991 से 1996 तक कांग्रेस पार्टी से सांसद भी रहे. बाद में उन्होंने राजनीति त्याग दी. 

 

6/24

राजेश खन्ना के सच्चे दोस्त राजेन्द्र कुमार

राजेश खन्ना के साथ उस दौर के एक और मशहूर कलाकार राजेन्द्र कुमार की दोस्ती मशहूर थी. उस दौर में जब फिल्म इंडस्ट्री में राजेश खन्ना के कई दुश्मन थे. राजेन्द्र कुमार उन्हें हमेशा सच्ची सलाह देते रहे. 

7/24

अमिताभ और राजेश की फिल्म आनंद सुपरहिट रही थी

फिल्मी परदे पर राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की दोस्ती सुपरहिट दिखती थी. दोनों ने एक साथ फिल्म आनंद में काम किया था. जो कि अपने जमाने की बेहद सफल फिल्म रही थी. 

 

8/24

राजेश खन्ना और अमिताभ के रिश्तों में बाद में तल्खी

बाद में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने फिल्म नमकहराम में भी काम किया. लेकिन इसके बाद से दोनों के रिश्तों में तल्खी आ गई.

9/24

रिश्तेदारों द्वारा किया गया पालन पोषण

29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर शहर में जन्में राजेश खन्ना को उनके माता-पिता ने नहीं बल्कि रिश्तेदारों के द्वारा पालन पोषण किया गया क्योंकि उन्हें बचपन में ही गोद ले लिया गया था.

10/24

बॉलीवुड डेब्यू

राजेश खन्ना ने 1966 में फिल्म आखिरी खत से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. लेकिन राजेश खन्ना को सुपरस्टार का टैग फिल्म अनुराधा से मिला.

11/24

राजेश खन्ना का पहला प्यार

राजेश खन्ना के अफेयर की बात करें तो उनका पहला प्यार अंजु महेंद्रु थी. राजेश अंजु के साथ फिल्मों में स्टार बनने से पहले से  ही थे लेकिन एक दिन अचानक दोनों का रिश्ता टूट गया. अंजु को फिल्मों में तो पहचान नहीं  मिली लेकिन मॉडलिंग और सीरियल में काफी काम किया.

12/24

रिलेशनशिप टूटने की वजह स्टारडम

लेकिन कुछ समय बाद ही अंजु और राजेश खन्ना का रिलेशनशिप टूट गया. क्योंकि राजेश खन्ना से अपनी सुपरस्टार लाइफ संभाली नहीं जा रही थी जिसको लेकर अंजु हमेशा उन्हें टोकती रहती थीं.

13/24

लगातार 15 सोलो सुपरहिट फिल्में

 वर्ष 1969 से 1971 के बीच राजेश खन्ना ने लगातार 15 सोलो सुपरहिट फिल्में दी. जो शायद ही कोई स्टार कर पाएं.

14/24

1985 में बने फिल्म निर्माता

अभिनय के अलावा राजेश खन्ना ने बतौर फिल्म निर्माता भी काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें फिल्म निर्माता के रूप में सफलता नहीं मिली.

15/24

डिंपल कपाड़िया पर आया दिल

अंजू के बाद राजेश के जीवन में देवयानी चोबल को डेट किया लेकिन काका का दिल नई अदाकारा डिंपल कपाड़िया पर आ गया.

16/24

मार्च 1973 में शादी के बंधन में बंधे

बिना देर किए डिंपल कपाड़िया ने भी राजेश खन्ना को हां कह दिया क्योंकि उस समय राजेश खन्ना सुपरस्टार थे.  मार्च 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. पर दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई.

17/24

डिंपल के रहते टीना की एंट्री

इसी बीच उनकी जिंदगी में टीना मुनीम आ गई और राजेश को एक बार फिर प्यार हो गया.

18/24

आखिर क्यों छोड़ा टीना ने राजेश खन्ना को

डिंपल कपाड़िया के साथ राजेश का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल  पाया और इसी बीच उनकी लाइफ में टीना मुनीम आ गई. कई सालों तक साथ रहने के बाद टीना को समझ आ गया कि राजेश उनसे शादी नहीं करेंगे जिसके बाद टीना ने ही राजेश खन्ना के साथ दूरी बना ली.

19/24

आखिरी दम तक अनीता ने दिया साथ

टीना के बाद राजेश खन्ना के जीवन में अनीता आडवाणी आईं. और उन्होंने आखिरी दम तक राजेश का साथ दिया.

20/24

मुमताज के दीवाने राजेश

कई खबरों की मानें तो दर्जनों हिट फिल्म दे चुके जोड़ी राजेश खन्ना और मुमताज भी काफी क्लोज थे. और जब मुमताज ने शादी कर ली तब राजेश काफी उदास भी रहने लगे थे. 

21/24

राजेश खन्ना की गंभीरता और मुमताज का चुलबुलापन

राजेश खन्ना की गंभीरता औऱ मुमताज का चुलबुलापन फिल्मी पर्दे पर दर्शकों को बेहद अच्छा लगता था. 

 

22/24

राजेश की सपनों की रानी शर्मिला

राजेश खन्ना के अफेयर की खबरें शर्मिला टैगोर के साथ भी काफी सुनाई दिए लेेकिन कभी इस बात को दोनों में से किसी ने स्वीकार नहीं किया.

23/24

राजेश खन्ना और सैफ अली की मां शर्मिला की जोड़ी सुपरहिट

शर्मिला टैगोर यानी सैफ अली खान की मां के साथ राजेश खन्ना की जोड़ी अमर प्रेम जैसी कई फिल्मों में बेहद पसंद की गई. 

24/24

बदहाली का भी करना पड़ा सामना

जिंदगी के आखिरी समय में राजेश ने काफी बदहाली का भी सामना किया. कुछ लोग कहते हैं कि वह सही तरीके से अपने स्टार्डम को संभाल नहीं पाएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link