एक्टर राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, फिल्म के सेट पर हुआ था प्यार

राजकुमार राव बॉलीवुद के जाने माने बेहतरीन एक्टर में शामिल है. राजकुमार काफी शर्मीले और लाइम लाइट से दूर रहते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं वह अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को लेकर काफी गंभीर है और दोनों लिव इन में रहते हैं.

1/30

पत्रलेखा का बोल्ड अवतार

राजकुमार राव की गर्लफ्रेन्ड पत्रलेखा की जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो आपके होश उड़ा देंगी. 

2/30

लिव इन में रह रहे हैं दोनो

राजकुमार और पत्रलेखा मुंबई में साथ ही रहते हैं और दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं.

3/30

पत्रलेखा की कुछ तस्वीरें सचमुच दिलकश हैं

पत्रलेखा स्वीमिंग, घुड़सवारी, बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स पसंद करती हैं. 

4/30

बॉलीवुड का क्यूटेस्ट कपल

सिटी लाइट्स में बनी यह जोड़ी आज बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक है.

5/30

पत्रलेखा की एक बेहद पुरानी क्यूट तस्वीर

पत्रलेखा और राजकुमार का रिश्ता लंबे समय तक चलने की उम्मीद

6/30

पार्टियों के बाद हाथ में हाथ डाल दिख जाता है ये जोड़ा

इस बार वैलेन्टाइन डे के मौके पर राजकुमार राव ने पत्रलेखा के लिए एक लेटर के जरिए अपने प्यार का इजहार किया था.  ये पत्र सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. 

 

7/30

अपने फोटोशूट में पत्रलेखा बेहद हॉट लगती हैं.

पत्रलेखा और राजकुमार राव साल 2014 से एक साथ हैं

8/30

6 साल से डेट

राजकुमार राव और पत्रलेखा करीब 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

9/30

पत्रलेखा की कई फोटो इंटरनेट पर बेहद पॉपुलर हैं.

पत्रलेखा का बोल्ड अंदाज तो उनकी फिल्म 'लव गेम्स' में ही देखने को मिल गया था. विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म में पत्रलेखा ने पहली बार स्क्रीन पर अपना बोल्ड अवतार दिखाया था.

10/30

खूबसूरत हैं पत्रलेखा

पत्रलेखा काफी खूबसूरत हैं और अक्सर पार्टियों में राजकुमार के साथ नजर आती हैं.

11/30

अपने बॉयफ्रेंड राजकुमार राव की तरह पत्रलेखा भी उभरती हुई कलाकार हैं

अपनी पहली फिल्म सिटीलाइट्स से ही पत्रलेखा ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में पत्रलेखा अपने रियल लाइफ ब्वॉयफ्रेंड राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं.

12/30

पत्रलेखा की तस्वीरें पत्रिकाओं की सुर्खियों में होती है

 पत्रलेखा ने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से फैन्स के दिल में जगह बना ली

13/30

पत्रलेखा और राजकुमार की जोड़ी स्क्रीन पर बनी

पत्रलेखा एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. उन्होंने बचपन में भरतनाट्यम की क्लासेस ली थीं.

14/30

पत्रलेखा का चेहरा फोटोजेनिक

पत्रलेखा बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री हैं. एक्टिंग और डांसिंग के अलावा वो स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छी हैं. 

15/30

पत्रलेखा कई फोटोशूट करवा चुकी हैं

पत्रलेखा की उम्र 30 साल हो चुकी है. 

16/30

क्लोजअप तस्वीर में पूरे मेकअप में पत्रलेखा

पत्रलेखा का चेहरा बेहद फोटोजेनिक है. 

17/30

पत्रलेखा जीवन को जीना पसंद करती हैं

पत्रलेखा 'लव गेम्स' और 'नानू की जानू' में भी नजर आ चुकी हैं.  साथ ही पत्रलेखा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं. 

18/30

पत्रलेखा बॉलीवुड पर अपनी पहचान छोड़ने के लिए बेचैन हैं.

सिटीलाइट्स में पत्रलेखा और राजकुमार दोनों की ही एक्टिंग को काफी सराहा गया

19/30

लहंगा चोली में पत्रलेखा

सिटीलाइट्स फिल्म के लिए पत्रलेखा को 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' का अवॉर्ड भी मिला था

20/30

सिटी लाइट्स

पत्रलेखा ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म सिटी लाइट्स से की थी.

21/30

पत्रलेखा के लिए धड़कता है राजकुमार का दिल

राजकुमार राव बॉलीवुड मेें अपनी एक पहचान बना चुके हैं और उनके लाखों फैंस हैं. लेकिन उनका दिल इस खूबसूरत अभिनेत्री के लिए धड़कता है.

22/30

एक दूसरे के लिए गंभीर

पत्रलेखा और राजकुमार एकदूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं.

23/30

सपने पूरे करने के लिए मुंबई

पत्रलेखा का जन्म मेघालय के शिलांग में हुआ, लेकिन सपने पूरे करने के लिए मुंबई आ गईं.

24/30

चार्टेड ऑकउंटेंट

पत्रलेखा के पिता चाहते थे कि वह उनकी तरह चार्टेड ऑकउंटेंट बने लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया पसंद थीं. 

25/30

लॉकडाउन में साथ

पत्रलेखा और राजकुमार राव लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं.

26/30

बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी

पत्रलेखा ने इसके अलावा भी कई फिल्में की है लेकिन उन्हें बड़ी सफलता हाथ नहीं  लगी है.

27/30

राजकुमार ने दिया नया हेयरकट

हालही में पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें राजकुमार राव ने उन्हें हेयरकट देते नजर आएं.

28/30

राजकुमार राव और पत्रलेखा की स्क्रीन जोड़ी

 फिल्म में पत्रलेखा के अपोजिट राजकुमार राव नजर आए थे.

29/30

शूटिंग के दौरान हुआ प्यार

फिल्म सिटी लाइट्स के दौरान ही दोनों अच्छे दोस्त बनें और फिर एक दूसरे से प्यार कर बैठे.

30/30

हमेशा साथ नजर आते हैं

पत्रलेखा और राजकुमार अक्सर साथ ही नजर आते हैं. चाहे वह अवॉर्ड शो हो, कोई पार्टी हो या किसी तरह का इवेंट.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link