`बिग बॉस-14` में कहर बरसा सकती हैं रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा
रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने रामायण (Ramayan) बनाकर भारतीय टेलीविजन पर एक क्रांति ला दिया था. घर-घर तक उन्होंने सीता-राम का एक स्वरूप पहुंचाया लेकिन क्या आपको पता है कि रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) अपनी बोल्ड और टॉपलेस फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं.
रामानंद सागर की पड़पोती
साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) रामायण बनाने वाले रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पड़पोती हैं. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने सीता-राम के स्वरूप को टेलीविजन पर लेकर आए थे लेकिन उनकी पड़पोती साक्षी काफी बोल्ड हैं.
509k फॉलोवरस
साक्षी (Sakshi Chopra) सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हैं. और सिर्फ इंस्टाग्राम पर साक्षी के 509k फॉलोवरस हैं.
टॉपलेस और बिकिनी फोटोज
साक्षी (Sakshi Chopra) अपनी टॉपलेस और बिकिनी फोटोज को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं. साक्षी लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया में रहती हैं. साक्षी एक बेहतरीन सिंगर भी हैं.
यू-ट्यूब चैनल
साक्षी (Sakshi Chopra) का अपना यू-ट्यूब चैनल भी है. उनके कई वीडियो यू-ट्यूब पर हिट हो चुके हैं.
बिग बॉस-14 में बतौर प्रतिभागी नजर आ सकती हैं
साक्षी (Sakshi Chopra) रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे मोती सागर की बेटी मीनाक्षी की बेटी हैं. खबरों की मानें तो साक्षी बिग बॉस-14 में बतौर प्रतिभागी नजर आ सकती हैं.
बेहतरीन सिंगर
साक्षी (Sakshi Chopra) ने ट्रिनिटी स्कूल ऑफ लंदन से स्कूलिंग के बाद कैलिफोर्निया, अमेरिका के द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीटयूट से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया. साक्षी एक बेहतरीन सिंगर हैं.