एक मिनट में 23 लाख रुपये कमाते हैं मुकेश अंबानी, दुनिया के 5वें सबसे अमीर आदमी
मुकेश भारत समेत पूरे एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. 2010 में उनकी अनुमानित आयु 27 बिलियन डॉलर थी जो 2020 में करीब 80 बिलियन डॉलर हो चुकी है. इसी के साथ मुकेश दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं.
एशिया के सबसे अमीर आदमी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार शीर्ष की ओर बढ़ रहे हैं. और मुकेश भारत समेत पूरे एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. वो दुनिया के टॉप 10 अमीरों में भी शुमार हुए.
80 बिलियन डॉलर के मालिक
2010 में उनकी अनुमानित आयु 27 बिलियन डॉलर थी जो 2020 में करीब 80 बिलियन डॉलर हो चुकी है.
संपत्ति लगभग दोगुनी हो चुकी है
2019 से अबतक जहां देश दुनिया के तमाम कारोबारियों की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं मुकेश अंबानी की दौलत लगातार बढ़ती गई है. पिछले 10 साल में तो उनकी संपत्ति लगभग दोगुनी हो चुकी है.
23,48,808 रुपये का प्रति मिनट इजाफाा
2019 में मुकेश अंबानी की कुल कमाई के आधार पर ये आंकड़ा निकलकर सामने आया कि भारत के बिजनेस टाइकून की दौलत में हर मिनट 31,202 डॉलर (करीब 23,48,808 रुपये) का इजाफा होता है.
5वेें सबसे अमीर व्यक्ति
कोरोना काल में जहां हर कोई आर्थिक तंगी से जुझ रहा था. मुकेश अंबानी ने इस काल में भी खूब कमाई की और दुनिया के 5वेें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.
फेसबुक ने इन्वेस्ट किया
जियो प्लेटफॉर्म में सबसे पहले फेसबुक ने इन्वेस्ट किया. इसके बाद अमेरिका और मिडिल ईस्ट से अबतक 11 निवेश आ चुके हैं.