Bigg Boss 14 के फिनाले में पहुंच सकते हैं ये 4 दावेदार
बिग बॉस 14 (Bigg Boss) के फिनाले को सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं लेकिन उससे पहले लगातार इन चार स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का नाम फिनाले के लिए आ रहा है.
सबसे मजबूत प्रतिभागी
बिग बॉस 14 के फिनाले को सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं. घर के कंटेस्टेंट 100 दिनों से ज्यादा समय घर में बिता चुके हैं और उनमें से ये चार कंटेस्टेंट को सबसे मजबूत प्रतिभागी के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें राहुल वैद्य का नाम शामिल है.
विजेता के तौर पर राहुल
राहुल वैद्य को न सिर्फ चार कंटेस्टेंट के तौर पर बल्कि विजेता के रूप में भी देखा जा रहा है. राहुल की लोकप्रियता शुरुआत से ही काफी अच्छी रही है.
रुबीना दिलैक को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट
रुबीना दिलैक को सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट किया जा रहा है. रुबीना और राहुल वैद्य में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
शो का विजेता बताया जा रहा
रुबीना और राहुल में से किसी एक को शो का विजेता बताया जा रहा है. शुरुआत से ही रुबीना को शो में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
अली गौनी हैं फिनाले के मजबूत दावेदार
शो में अली गौनी को तीसरा सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. अली गौनी और राहुल की दोस्ती घर के अंदर काफी पसंद की जा रही है.
फैंस का दिल जीत रहे अली
अली जिस तरह से अपनी बातों को घर वालों के सामने रखते हैं. फैंस को यह काफी पसंद आ रहा है.
अभिनव शुक्ला का नाम आया सामने
शो में शुरुआत में कमजोर खिलाड़ी माने जाने वाले प्रतिभागी अभिनव शुक्ला का नाम फिनाले के लिए सबसे चौंकाने वाला है.
जेंटलमैन वाली इमेज ने जीता सभी का दिल
अभिनव ने जिस तरह से घर के अंदर अपनी एक जेंटलमैन वाली इमेज बनाई है उसकी सराहना हर कोई कर रहा है. धीरे-धीरे अभिनव ने शो में आए और आज सबसे पसंद किए जाने वाले प्रतिभागियों में शामिल है.