Happy Birthday: `रंग दे बसंती` के इस एक्टर पर प्यार लुटा चुकी हैं सामंथा अक्किनेनी, ऐसे बनीं सुपरस्टार की बहू

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी ने अपने हर किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता है. हालांकि, निजी जिंदगी में वह अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं.

1/6

सामंथा के बोल्ड अंदाज के दीवाने हैं लोग

साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में एक कही जाती हैं. सामंथा जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था. आज वह अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं. सामंथा ने अपने बोल्ड अंदाज और फैशन सेंस से हर किसी का दिल जीता है. सामंथा के चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं.

2/6

2017 में हुई सामंथा और चैतन्य की शादी

केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि कई फिल्मी हस्तियां भी अक्सर उनके बेबाक अंदाज की दीवानी हो जाती हैं. हालांकि, सामंथा ने 2017 में सभी का दिल तोड़ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी कर ली. दोनों की शादी काफी धूम-धाम से हुई थी. वैसे नागा चैतन्य से शादी से मिलने से पहले सामंथा किसी और के साथ रिलेशनशिप में थीं.

3/6

सिद्धार्थ को डेट कर चुकी हैं सामंथा

दरअसल, सामंथा का नाम अक्सर 'रंग दं बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ के साथ जुड़ता था. कहा जाता है कि एक दूसरे के लिए बहुत सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे. इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. इसके बाद से ही इन्हें अक्सर साथ देखा जाने लगा. दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि ये लिव इन रिलेशनशिप में आ गए.

4/6

ढाई साल चला सामंथा और सिद्धार्थ का रिश्ता

सामंथा और सिद्धार्थ ने कभी खुलकर तो अपने प्यार का इजहार नहीं किया, लेकिन एक इवेंट शो में सिद्धार्थ ने अपना डांस परफोर्मेंस सामंथा को डेडिकेट किया था. करीब ढाई साल तक इनका रिश्ता बेहद खूबसूरत चला. इसके बाद इन दोनों के बीच कई बातों को लेकर मनमुटाव होने और आखिरकार दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए.

5/6

सामंथा ने दिया था इंटरव्यू

चैतन्य से मिलने के बाद सामंथा ने सिद्धार्थ को लेकर आखिरकार खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने निजी जिंदगी में बहुत मुश्किलें झेली हैं और अच्छी बात ये थी कि मुझे रिश्ते की शुरुआत में ही बहुत सारी चीजे समझ आ गईं. मैंने जिंदगी में आगे बढ़ना ही बेहतर समझा. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे चैतन्य जैसा हीरा दिया है.

6/6

सामंथा और चैतन्य की पहली मुलाकात

सामंथा और नागा चैतन्य पहली बार 2009 में फिल्म 'ये माया चेस्वे' के सेट पर हुई थी. हालांकि, तब सामंथा एक्टर सिद्धार्थ और चैतन्य एक्ट्रेस श्रुति हासन को डेट कर रहे थे. ऐसे में सेट पर दोनों केवल दोस्त ही बने. इसके बाद इन दोनों के बीच नजदीकियां 2015 फिल्म 'ऑटोनगर सूर्या' के दौरान बढ़ी. यहीं  से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और इसके 2 साल बाद ही इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link