Saphala Ekadashi: सफला एकादशी पर विष्णु नहीं उनके इस अवतार की करें पूजा, पैसों से भर जाएगा आपका घर
Saphala Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी व्रत बेहद खास व्रत होता है. एकादशी व्रत करने से पाप मिट जाते हैं वहीं जीवन में सफलता मिलती है. भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास से जानते हैं एकादशी व्रत के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
Saphala Ekadashi 2024
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास के अनुसार एकादशी के दिन राम दरबार की पूजा करें. राम दरबार में भगवान श्रीराम के साथ मां सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी भी शामिल होते हैं. राम दरबार की पूजा करने से घर-परिवार में सुख-शांति और प्रेम बना रहता है.
Lord Vishnu
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास के अनुसार सफला एकादशी की शाम तुलसी के पास दीया जलाना चाहिए. वहीं तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए. सूरज ढलने के बाद तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए. तुलसी के साथ शालिग्राम भगवान की पूजा करनी चाहिए. तुलसी और शालिग्राम जी को हार-फूल, वस्त्र आदि पूजन सामग्री अर्पित करें. फलों का भोग लगाएं. तुलसी के सामने बैठकर विष्णु जी के मंत्र ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें.
saphala ekadashi
भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने अनुसार कि एकादशी व्रत की सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद घर के मंदिर में गणेश पूजा करें. भगावन गणेश पूजन के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. एकादशी व्रत करने वाले लोगों को उस दिन अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए. भूख लगने पर फलाहार कर सकते हैं. फलाहार में फलों का सेवन, जूस का सेवन वहां दूध का सेवन कर सकते हैं.
ekadashi puja vidhi
एकादशी के व्रत वाले दिन आप फलाहार करना चाहिए. अन्न का बिल्कुल भी सेवन नहीं करना चाहिए. सूर्यास्त के बाद तुलसी जी के पास गाय के घी का दीपक जलाएं.इस दिन चावल बिल्कुल भी न खाएं ऐसा करने से आप घोर पाप के भीगी बनेंगे. इसी के साथ सफला एकादशी की व्रत कथा इस दिन अवश्य सुनें तभी आपका व्रत पूर्ण माना जाएगा. शास्त्रों में व्रत वाले दिन रात्रि जागरण कर भगवान विष्णु के नाम का जप करने का विधान बताया गया है.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.