Sawan 2024: कब और कैसे प्रकट हुआ था दुनिया का पहला शिवलिंग? बेहद रोचक है उत्पत्ति की कहानी
Origin of Shivling: सावन का महीना हिंदू कैलेंडर के हिसाब से साल का पांचवा महीना है. इस दौरान देवों के देव महादेव की आराधना की जाती है. सावन में शिवलिंग की पूजा करने का भी विशेष महत्व है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर शिवलिंग की उत्पत्ति कब और कैसे हुई थी और पहली बार शिवलिंग पर पूजा किसने की थी.
Sawan 2024
पौराणिक कथाओं की मानें, तो एक बार भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी के बीच सृष्ट्रि का सर्वश्रेष्ठ देवता होने को लेकर विवाद छिड़ गया. इस विवाद को सुलझाने के लिए भोलेनाथ ने दोनों देवताओं की परीक्षा लेनी चाहिए और अपनी शक्ति से आसमान में एक विशाल और चमकदार पत्थर को प्रकट करा दिया.
Sawan 2024
पत्थर के प्रकट होते ही यह आकाशवाणी हुई कि दोनों देवताओं में जो भी इस पत्थर का अंतिम छोर ढूंढ निकालेगा, वहीं इस सृष्टि का सबसे शक्तिशाली देवता होगा. बहुत समय खोजने के बाद भी जब दोनों देवता इस काम में नाकाम रहे, तो भगवान विष्णु ने अपनी हार मान ली.
Sawan 2024
लेकिन ब्रह्मा जी ने अपनी हार नहीं मानी और उन्होंने कहा कि उन्हें उस पत्थर का अंतिम छोड़ मिल गया है. ब्रह्मा जी के इस झूठ पर भोलेनाथ बहुत क्रोधित हुए और उसी दौरान आसमान से आकाशवाणी हुई कि मैं शिवलिंग हूं. मेरा न तो कोई अंत है और नहीं कोई आरंभ.
Sawan 2024
शिवजी के क्रोध को शांत करने के लिए भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी ने उनसे पूजा योग्य लिंग रूप में प्रकट होने का आग्रह किया. इसके बाद भगवान शिव ने दोनों देवताओं के आग्रह को स्वीकार किया और शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए. इसके बाद ब्रह्मा जी और विष्णु भगवान ने ही पहली बार शिवलिंग की पूजा की.
Sawan 2024
इन दोनों के देवताओं के बाद अन्य सभी देवी-देवताओं ने शिवजी के इस निराकार रूप यानी शिवलिंग की पूजा की. शास्त्रों में माना गया है कि यही शिवलिंग दुनिया का पहला शिवलिंग है और ब्रह्मा जी और विष्णु भगवान शिवलिंग की पूजा करने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं.