कमल हासन की बेटी श्रुति का जलवा ट्रेडिशनल कपड़ों में
श्रुति हसन एक भारतीय अभिनेत्री व गायिका है. श्रुति बॉलीवुड फिल्मों के साथ टॉलीवुड, कॉलीवुड फिल्मों में भी काम करती हैं.
फिल्मी परिवार से तालुकात
श्रुति हसन एक फिल्मी परिवार से तालुकात रखती हैं. उनके पिता कमल हसन कॉलीवुड और बॉलीवुड प्रसिद्ध अभिनेता हैं और मां सारिका भी अभिनेत्री रह चुकी हैं. श्रुति की बहन अक्षरा हसन भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई शिफ्ट हुईं
श्रुति हासन नें अपनीं प्रारम्भिक पढाई लेडी अदनल स्कूल से की जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई शिफ्ट हो गयी.
कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से म्यूजिक की शिक्षा
श्रुति को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था. इसके लिए श्रुति ने अपनी गायकी की शिक्षा कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से ली.
महज 6 साल की उम्र में सिंगिंग की शुरुआत
श्रुति ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में की. उन्होंने अपना अफ्ला गाना अपने पिता की फिल्म तेवर मगन में गाया.
फिल्म चाची 420 में अपनी आवाज दी
इसके अलावा श्रुति ने अपने पिता कमल हासन द्वारा निर्देशित फिल्म चाची 420 में भी अपनी आवाज दी थी.
कॉलीवुड से की सिंगिंग की शुरुआत
श्रुति का सिंगिंग करियर कॉलीवुड में काफी अच्छा चलने लगा उन्होंने कई फिल्मों में गाना गाया लेकिन तभी उन्हें अपने की पिता की फिल्म में एक कैमियों करने का अवसर मिला.
श्रुति की रूचि फिल्मों में
जिसके बाद श्रुति की रूचि फिल्मों में अभिनय करने को लेकर भी जागी. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इमरान खान के अपोजिट फिल्म लक थी. पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रहीं.
श्रुति के कॉलीवुड करियर
श्रुति के कॉलीवुड करियर की बात की जाएं तो वह टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं.
क्रेक, यारा व लाबाम
श्रुति हसन की अपकमिंग फिल्में क्रेक, यारा व लाबाम हैं.
ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल से की ब्रेकअप
श्रुति हसन और उनके इटैलियन ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल का एक लंबे रिश्ते के बाद ब्रेकअप हो गया.