सिद्धू के मंच पर कैप्टन का अपमान! पार्टी के अंदर मचा कोहराम

आपने सुना होगा और पढ़ा होगा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी के अंदर कोहराम मचा हुआ है, तो वो कोहराम अब पाकिस्तान तक पहुंचता दिख रहा है. सिद्धू के मंच पर कैसे कैप्टन का अपमान हुआ? कैप्टन और सिद्धू के बीच कैसे कैसे तीर चले वो आपको कुछ तस्वीरों के जरिए समझना होगा.

1/5

सिद्धू का मंच, कैप्टन का अपमान

अब ये तस्वीर देखिये. कैसे सिद्धू ने अपनी ताजपोशी में कैप्टन अमरिंदर सिंह का जमकर अपमान करने की कोशिश की? सिद्धू और अमरिंदर मंच पर एक साथ बैठे हैं. इसमें भी सिद्धू और अमरिंदर एक दूसरे की ओर देखने से बच रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों जबरदस्ती बिठा दिया गया है. करीब एक डेढ़ घंटे में सिद्धू-कैप्टन में बातचीत नहीं दिखी.

2/5

कैप्टन की ओर पीठ फेरे खड़े हुए सिद्धू

सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवाजे जाने का मंच सजा है. सभी नेता बैठे हैं, सिद्धू और कैप्टन आसपास ही हैं. तभी माला पहनाने की औपचारिकता शुरू होती है. सिद्धू सबसे आगे खड़े होते हैं. माला के अंदर आ जाते हैं. कुछ पलों बाद सिद्धू सुनील जाखड़ को भी माला के अंदर समेट लेते हैं. सिद्धू कैप्टन की ओर पीठ फेरे खड़े रहते हैं. थोड़ी देर में हरीश रावत को बुलाया जाता है लेकिन सिद्धू कभी भी कैप्टन के साथ खड़े नहीं दिखे.

3/5

कैप्टन के आगे झुकना सिद्धू को मंजूर नहीं

जैसे ही सिद्धू का नाम भाषण देने के लिए पुकारा गया. सिद्धू अपनी जगह से उठे और माइक की ओर बढ़े. कैप्टन का अभिवादन पार किये बगैर आगे बढ़ गए, लेकिन बीच में ही उन्होंने झुक कर तीन नेताओं के पैर छुए और शायद ये जता दिया कि उन्होंने अमरिंदर के पैर नहीं छुए.

4/5

अमरिंदर ने सिद्धू को पाकिस्तान परस्त बताया!

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. आज औपचारिक ताजपोशी थी. नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मान गए थे, सिद्धू के कार्यक्रम में पहुंचे थे. लेकिन इस मौके पर जो दोनों ओर से भाषणबाजी हुई. उससे तो यही पता चला कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पाकिस्तान परस्त, बाजवा परस्त, इमरान परस्त ठहराने की कोशिश की और सिद्धू अपनी देशभक्ति की मिसालें गिनाते दिखे.

5/5

सिद्धू और कैप्टन के बीच भाषणबाजी

सीएम अमरिंदर सिंह मंच पर बोल रहे थे. सिद्धू को ही संबोधित कर रहे थे और सिद्धू दूसरी तरफ मुंह करके बातें किये जा रहे थे. कैप्टन ने मंच से ही कह दिया कि नवजोत सुनो, तुम्हीं से कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि 'मेरी बात सुनो.. नवजोत, तुम उधर बातें कर रहे हो, आपको ये लड़ाई लड़नी पड़ेगी.' वैसे, कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाषण के बाद जब सिद्धू के बोलने की बारी आई. तो सिद्धू अपना नाम पुकारे जाने से पहले ही हाथ मसलते दिखे. फिर उठे, सिक्सर ड्राइव का पोज दिया और भाषण देने आगे बढ़ गए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link