सलमान खान के साथ डेब्यू फिल्म पर 15 साल बाद बोली ऐश्वर्या की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल

साल 2005 में स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) ने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्होंने बहुत जल्द सुर्खियां बटोरीं. इसकी वजह थी क्योंकि उनका चेहरा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ बहुत अधिक मिलता जुलता था. और वह पहली फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आई थीं. लेकि15 साल बाद स्नेहा ने ऐश्वर्या से अपनी तुलना को लेकर खुलकर बात की है.

1/5

सलमान खान के साथ डेब्यू

पहली ही फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ कास्ट होने के बाद स्नेहा उल्लाल खबरोें में छा गई थी.

2/5

ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलता-जुलता चेहरा

इसकी वजह यह थी कि स्नेहा का चेहरा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ बहुत अधिक मिलता जुलता था. 

3/5

तुलना को लेकर खुलकर बात की

अब 15 साल बाद स्नेहा ने ऐश्वर्या से अपनी तुलना को लेकर खुलकर बात की है. वह लंबे अरसे बाद अब ZEE5 के शो 'एक्सपायरी डेट' से डिजीटल डेब्यू कर चुकी हैं.

4/5

पीआर रणनीति थी

स्नेहा ने  कहा कि  'मैं अपने रंग और चेहरे की बनावट के साथ बहुत सहज हूं और किसी भी तरह की तुलना ने मुझे परेशान नहीं किया.' इसके आगे स्नेहा कहती हैं, 'यह पीआर रणनीति थी कि मुझे कैसे प्रस्तुत किया जाए. उस चीज ने वास्तव में पूरी तुलना पर जोर दिया. अन्यथा, यह इतनी बड़ी बात नहीं होती.'

5/5

शुरुआत बहुत जल्दी कर दी

इसके साथ ही अपने डिजिटल डेब्यू पर स्नेहा ने कहा कि  'मुझे अपने जीवन में पछतावा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बहुत जल्दी कर दी थी.' स्नेहा ने कहा, 'अगर मैं इंतजार करती, तो शायद मैं खुद को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कर सकती थी या चीजों के महत्व को बेहतर समझ सकती थी.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link