क्या झूठ और फरेब से भरे रिश्ते ने ली सुशांत की जान!

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई फ्लैट पर फांसी लगा ली थी. लेकिन सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके पीछे की कहानी हर कोई जानना चाहता है. सुशांत के पिता के.के.सिंह को उनकी गर्लफ्रेड रिया चक्रवर्ती पर संदेह है. आइए जानते हैं सुशांत के पिता को क्यों है रिया पर शक.

1/18

सुशांत के पिता के.के.सिंह को रिया चक्रवर्ती पर संदेह

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई फ्लैट पर फांसी लगा ली थी. इसके पीछे की कहानी हर कोई जानना चाहता है. सुशांत के पिता के.के.सिंह को रिया चक्रवर्ती पर संदेह है. 

2/18

डेढ़ महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत के डेढ़ महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पैसों के लालच में उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया. 

3/18

पूरे परिवार पर आरोप

सुशांत के पिता केके सिंह को रिया चक्रवर्ती के परिवार पर भी शक है. इसीलिए उन्होंने अपनी एफआईआर में रिया के परिवार के लोगों शोविक चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती के विरुद्ध भी शिकायत दर्ज कराई है.

4/18

पैसे के लिए थी सुशांत के साथ!

सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में लिखवाया है कि स्टारडम कि तरफ बढ़ रहे सुशांत के पैसे हथियाने के लिए रिया चक्रवर्ती के घरवालों ने उसको सुशांत के पास प्लांट किया था. 

5/18

सुशांत के बुरे वक्त में छोड़ा साथ

सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत का फायदा उठाया. जब उसे लगा कि सुशांत के पास पैसे कम हो रहे हैं तो उसने सुशांत को छोड़ दिया. 

6/18

सुशांत के पैसे और क्रेडिट कार्ड भी ले लिए

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. जिसमें कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पैसे और क्रेडिट कार्ड भी ले लिए थे.

7/18

सुशांत के जरूरी डॉक्युमेंट्स और उसके इलाज के पेपर्स भी अपने साथ ले गई

 सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती जब घर छोड़ के जाने लगी तो घर से सारा कैश पैसा, सारा सामान, ज्यूलरी, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नबंर अपने साथ ले गई और साथ ही सुशांत के जरूरी डॉक्युमेंट्स और उसके इलाज के पेपर्स भी अपने साथ ले गई.

8/18

8 जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत के साथ ही रहती थी

'सुशांत की मौत से हफ्ते भर पहले यानी 8 जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत के साथ ही रहती थी. लेकिन बाद में उसने सुशांत का साथ छोड़ दिया था. 

9/18

दुनिया के सामने पागल साबित कर देगी

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती उनके बेटे को धमकाती भी थी कि वह उन्हें केस में फंसा देगी और दुनिया के सामने पागल साबित कर देगी. 

10/18

11 घंटे चली थी पूछताछ

मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में रिया चक्रवर्ती से गुरुवार यानी 18 जून को सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पूछताछ की थी.

11/18

बांद्रा वाला फ्लैट भूतिया

रिया के बताई हुई बातों का मर्डर मिस्ट्री से कोई तालमेल नहीं निकला था. रिया  ये मुंबई पुलिस के सामने यह भी शक जाहिर किया था कि सुशांत का बांद्रा वाला फ्लैट भूतिया है. 

12/18

रिया का बेतुका स्टेटमेंट

रिया ने पुलिस को बयान दिया है कि जब हम वहां होते थे तो मुझे अजीब सा एहसास होता था. सुशांत भी इसकी वजह से परेशान रहता था.

13/18

डिप्रेशन के बारे में अफवाहें फैलाई

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के कई करीबियों के बीच सुशांत के डिप्रेशन के बारे में अफवाहें फैलाई थीं. उसने एक फिल्म डायरेक्टर रुमी जाफरी को भी रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के डिप्रेशन के बारे में बताया था.

14/18

बिहार पुलिस मुंबई में मौजूद

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनके पिता केके सिंह की एफआईआर से पहले बिहार के एक कोर्ट में याचिका दायर की गई. इस याचिका में सुशांत गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया है. 

15/18

एक साल पहले ही सुशांत की लाइफ में आई थीं

रिया चक्रवर्ती एक साल पहले ही सुशांत की लाइफ में आई थीं. इसके पहले सुशांत के जीवन में कोई समस्या नहीं थी. सुशांत के कथित डिप्रेशन के बारे में भी चर्चा तभी शुरु हुई. 

16/18

सुशांत और रिया जल्दी ही शादी करने वाले थे

 मुंबई के एक प्रॉपर्टी डीलर सनी ने दावा किया है कि सुशांत और रिया जल्दी ही शादी करने वाले थे. दोनों एक साथ रहने के लिए घर देख रहे थे. सनी के खुलासे के मुताबिक रिया उसकी पुरानी क्लाइंट थी

17/18

सिर्फ अच्छा दोस्त बताती थीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती खुद को सुशांत का सिर्फ अच्छा दोस्त बताती थीं. उन्होंने पहले कभी शादी की प्लानिंग के बारे में बात नहीं की.

18/18

महेश भट्ट के साथ जुड़ रहा नाम

रिया और महेश भट्ट के रिश्ते पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link