दिवाली पर खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 5 हैचबैक कारें, देखें सारे ऑप्शन
दिवाली आने में अब केवल कुछ ही समय बचा है. दिवाली के वक्त कई सारे लोग कारों की खरीददारी करते हैं. अगर आप प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट में कुछ चुनिंदा कारें हैं जो बजट के मुताबिक, आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकती है. इसमें मारुति सुजुकी टाटा मोटर्स सहित कुछ कंपनियों की कारें आपकी पसंद बन सकती हैं.
टाटा अल्ट्रोज
अल्ट्रोज टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. यह कार डार्क सहित कई वेरिएंट में यह कार उपलब्ध है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन है. कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, वॉयस अलर्ट, पार्किंग असिस्टेंस,हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, ऑटो पार्क लॉक सहित ढेरों फीचर्स हैं. इस कार की शुरुआती मुंबई एक्सशोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी की बलेनो सबसे ज्यादा डिमांडिंग और बिकने वाली कारों में से है. इसके सबसे टॉप वेरिएंट अल्फा पेट्रोल एजीएस की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9.71 लाख रुपये है. कार में फीचर्स शानदार मिलेंगे. इसमें 1.2 L K Series Dual Jet, Dual VVT इंजन लगा है. इसमें डुअल टोन इंटीरियर्स, क्रूज कंट्रोल, रीयर यूएसबी टाइप ए और सी टाइप चार्जर, रीयर एसी वेंट, यूवी कट ग्लास जैसे फीचर्स हैं.कार में हेड अप डिस्प्ले भी लगा है. छह एयरबैग लगे हैं. मारुति सुजुकी बलेनो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत तो 6.49 लाख रुपये है.
टोयोटा ग्लांजा
टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार टोयोटा भी इस लिस्ट में है. इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये है. कार में के सीरीज 1.2 लीटर (1197 cc) पेट्रोल इंजन है, जो 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसमें आपको सेफ्टी और कार के शानदार फीचर्स का एक्सपीरियंस होगा.इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.59 लाख रुपये है.
हुंडई I-20
Hyundai i20 भी हैचबैक इस सेगमेंट में एक शानदार कार है. यह कार तीन इंजन ऑप्शन में है. एक , 1.2 L Kappa Petrol. दूसरा, 1.0L Turbo GDi Petrol और तीसरा 1.5 L U2 Diesel इंजन है. फीचर्स की बात करें तो कार में ऑटोमैटिक हेडलैम्प, स्मार्ट पैडल, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमांडर, बर्गलर अलार्म, कीलेस एंट्री, सहित कई खूबियां मौजूद हैं. डिजाइन और लुक में यह कार काफी स्टाइलिश और आकर्षक है. दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये से शुरू होती है.
होंडा जैज
होंडा कार्स की प्रीमियम हैचबैक जैज भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. कार में 1.2 Litres i-VTEC पेट्रोल इंजन है. कार का माइलेज 16.6 से 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है. कार में डुअल फ्रंट एसआरएस एयरबैग, मल्टी व्यू रीयर कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, रीयर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर सहित कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. कार की डिजाइन और इंटीरियर भी आकर्षक है. इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये है.