सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं ये 5 SUV, देखें पूरी लिस्ट

कार खरीदते वक्त अक्सर लोग ऐसी कार चाहते हैं जिसमें हर एक तरह के फीचर्स मौजूद हों. मौजूदा वक्त में लोग SUV कारों को खरीदने पर ज्यादा फोकस करते हैं. ऐसे इसलिए है क्योंकि इन कारों में सिक्योरिटी और फीचर्स काफी दमदार होते हैं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 05 Nov 2022-11:22 pm,
1/5

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत की सबसे फेमस SUV कारों में से एक है. खास तौर से ग्रामीण इलाकों में इसकी काफी डिमांड है. इसमें 2.2L mHawk इंजन की पावर के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, दूसरी रो में एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और हाइड्रॉलिक मैकेनिज्म के अलावा LED टेल लाइट जैसी बेहतरीन फीचर्स पेश किए गए हैं. इसके बेस वेरिएंट Z2 की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

2/5

टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कारों में से एक है. साथ ही इस कार को भारत की चुनिंदा सबसे सेफ कारों में भी गिना जाता है.  इस कार में एक 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन के दो विकल्प मिलते हैं. इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस एसयूवी के कीमत की शुरूआत 7.60 लाख से होती है.

3/5

किआ केरेंस

इस साल लॉन्च होने वाली किआ केरेंस भारतीय ऑटो मार्केट में काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है. इस कार में छह एयरबैग, ESP, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा रूफ-माउंटेड रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो, पांच यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, लेदर सीट फीचर्स भी मौजदू हैं. इस कार के प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है. 

4/5

हुंडई क्रेटा

मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा ने बिक्री के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. यह SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर ऑडियो, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, LED लैंप और डे/नाइट IRVM जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं. इसके EX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.38 लाख रुपये से शुरू है.

5/5

मारुति विटारा ब्रेजा

विटारा ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने ताजा एंट्री ली है. कंपनी ने इस कार का लुक भी बेहद शानदार बनाया है. मारुति की इस SUV कार में LED DRLs के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर स्पॉइलर, 17 इंच स्टील व्हील, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, कीलेस एंट्री एंड गो जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link