जल्द Bigg Boss 14 में एंट्री करने जा रही हैं BJP नेता व Tiktoker सोनाली फोगाट
छोटे पर्दे का बहुचर्चित शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) को इस बार टीआरपी कुछ खास मिलती नजर नहीं आ रही है. जिस वजह से घर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, पुराने सीजन के कई प्रतिभागियों को शो में रोमांच के मकसद से एंट्री दी गई है और अब इसी कड़ी में जल्दी ही कुछ और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स (wild card contestants) की एंट्री होने वाली है. खबरों की मानें तो Haryana BJP (BJP) leader और मशहूर टिकटॉकर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री होने वाली हैं.
सोनाली फोगाट की घर में एंट्री
खबरों की मानें तो जल्दी ही बिग बॉस (Bigg Boss) 14 के घर में हरियाणा BJP leader और मशहूर टिकटॉकर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री होने वाली हैं.
घर में तहलका
हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com में प्रकाशित एक खबर के अनुसार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के अलावा कुछ और लोग भी घर में एंट्री करेंगे.
मशहूर टिकटॉक स्टार
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) एक मशहूर टिकटॉक स्टार (tiktok star) के साथ हरियाणा (Haryana) में बीजेपी की नेता (BJP leader) भी हैं.
सोनाली फोगाट के खिलाफ मामला दर्ज
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बीते दिनों उस वक्त चर्चा में आ गईं थी जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसाल मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी (market committee secretary) सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटती दिख रही थीं. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और सोनाली फोगाट के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया था.
रोमांच के मकसद से एंट्री
छोटे पर्दे का बहुचर्चित शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) को इस बार टीआरपी कुछ खास मिलती नजर नहीं आ रही है. जिस वजह से घर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, पुराने सीजन के कई प्रतिभागियों को शो में रोमांच के मकसद से एंट्री दी गई है.