B`day Special: फिल्म DevD से की फिल्मों में एंट्री, हो गया डायरेक्टर से प्यार
`देव डी` औैर `ये जवानी है दिवानी` जैसी फिल्मों से सबके दिल्लों पर राज करने वाली कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. कल्कि एक फ्रांसीसी अभिनेत्री (Actress) और लेखिका (Writer) हैं. कल्कि के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें....
एक्टिंग के जरिए कल्कि हमेशा से सुर्खियों में
अपनी एक्टिंग के जरिए कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं है.अपनी एक्टिंग के जरिए कल्कि हमेशा से सुर्खियों में रही हैं.
बिना शादी बनी मां
कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने अपनी प्रेग्नेंसी (pregent) से भी काफी खबटें बटोरी थी क्योंकि एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप तो फ्लॉन्ट किया था लेकिन इसके पिता कौन है यह नहीं बताया था जिसपर लोगों ने काफी सवाल किए.
अनुराग की यह दूसरी और कल्कि की पहली शादी
बता दें कि अनुराग (Anurag Kashyap) की यह दूसरी और कल्कि की पहली शादी थी. अनुराग से अलग होने के बाद कल्कि (kalki koechlin) का नाम कई एक्टर से जुड़ा.
देव डी डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी
कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने अपनी पहली ही फिल्म के बाद देव डी डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से शादी कर ली थी लेकिन इनकी शादी लंबी नहीं चली और दोनों शादी के दो साल बाद ही अलग हो गए.
ब्वॉयफ्रंड संग है एक बच्ची
कल्कि (Kalki Koechlin) एक बच्ची की मां है लेकिन फिलहाल अविवाहित हैं. कल्कि के बच्ची के पिता उनके ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग हैं और बहुत जल्द दोनों शादी कर सकते हैं.