B`day Special: जानें Farah Khan की अजब प्रेम की गजब कहानी
अपने बेबाक अंदाज और बिंदास स्वभाव के लिए मशहूर फराह आज अपना 55वां बर्थडे मना रही हैं. मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह हमेशा से ही चर्चा में रही हैं. जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
फराह खान 55वां जन्मदिन मना रही हैं
बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं.
फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी
कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने साल 2004 में अपने से 9 साल बड़े शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) से शादी रचाई थी.दोनों की लव स्टोरी बड़े अलग अंदाज में शुरू हुई थी. दरअसल, शिरीष कुंदर मन ही मन फराह को पसंद करने लगे थे. बता दें कि शिरीष ने फराह को पहले प्रपोज करा था. शिरीष ने प्रपोज करते दौरान साफ कर दिया था कि वे टाइमपास नहीं करना चाहते बल्कि फराह के साथ अपना फ्यूचर देख रहे थे.
फराह खान
शिरीष ने फराह से कहा था कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहतीं तो चली जाओ. मैं तुम्हें सिर्फ देखकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता और फराह ने शिरीष के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया. उन्होंने पहले साल 2004 में रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर साउथ इंडियन स्टाइल में शादी और निकाह किया. शादी के दौरान फराह 32 की और शिरीष 25 साल के थे.
फराह खान की फिल्में
फराह (Farah Khan) ने फिल्म 'मैं हूं ना' से निर्देशन में डेब्यू किया था. इससे पहले तक वो बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफर के तौर पर काम करती थीं. 'मैं हूं ना' के बाद फराह खान ने 'ओम शांति ओम', 'तीस मार खां' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. बता दें कि फराह से शिरीष की पहली मुलाकात फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर हुई थी.
शिरीष पहले इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे
बॉलीवुड में आने से पहले शिरीष एक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे. शिरीष ने फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर के तौर पर काम किया. शिरीष पेशे से राइटर, डायरेक्टर, एडिटर और कंपोजर है.
फराह खान का परिवार
शादी के चार साल बाद फराह ने 2008 में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. उस समय फराह खान (farah khan) ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. फराह और शिरीष का एक बेटा और दो बेटियाँ हैं. शादी के समय फराह और शिरीष को काफी ट्रोल भी किया गया था लेकिन आज दोनों खुशी से जिंदगी बिता रहे हैं.