श्रिया का वीडियो देख, डायरेक्टर ने किया था फिल्म ऑफर
श्रिया सरन साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं लेकिन श्रेया को सिर्फ टॉलीवुड में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के लोग भी जानते हैं. श्रिया अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम कर चुकी हैं.
बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में सक्रिय
श्रिया सरन हिंदी समेत मलयालम, कन्नड़, तमिल ,तेलगु फिल्मों में सक्रीय अभिनेत्री हैं.
साउथ की टॉप एक्ट्रेस
श्रेया कॉलीवुड और टॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
हरिद्वार की रहने वाली हैं श्रिया
श्रिया का पूरा बचपन उनके जन्मस्थान हरिद्वार में ही बिता है.
कॉलेज के दिनों में मिला पहला एल्बम
कॉलेज के दिनों में ही श्रिया को एक वीडियो में काम करने का मौका मिला.
मिला पहला ब्रेक
श्रिया सरन की वीडियो रामोजी राव फिल्म्स ने देखा तो उन्होंने सरन को अपनी अगली फिल्म इष्टंम में बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया.
फिल्म रिलीज से पहले ही किए कई फिल्में साइन
श्रिया की पहली फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें और चार फिल्में मिल चुकी थीं.
तेलगू फिल्मों में किया डेब्यू
श्रिया सरन ने तेलगु फिल्मों में टैगोर फिल्म से डेब्यू किया था.
फिल्म टैगोर से मिली पहचान
टैगोर फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट हो जाने से श्रिया साउथ इंडिया टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगीं.
बॉलीवुड डेब्यू
2003 श्रिया सरन ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया.
विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से की शादी
श्रिया सरन ने मार्च, 2018 में अपने ब्वॉयफ्रेंड Andrei Koscheev से शादी की.