9 साल के बच्चे की मां हैं Divya Khosla Kumar, सोशल मीडिया पर की जा रही हैं सर्च

2004 में यानी आज से करीब 16 साल पहले दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आई थी लेकिन उस समय किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 2005 में दिव्या ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी कर ली और फिल्मों से दूर हो गई लेकिन एक बार फिर दिव्या 37 की उम्र में दुबारा फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं.

1/5

सोशल मीडिया पर छाई दिव्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस, टी-सीरीज की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. और इसकी वजह है उनकी फिटनेस और स्टाइल.

2/5

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

 दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने ने फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से अपने करियर की शुरुआत   की थी. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी थे.

3/5

2005 में शादी

फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या  (Divya Khosla Kumar) की मुलाकात भूषण कुमार (Bhusan Kumar) से हुई और इसी के बाद दोनों में मैसेज के जरिए बात हुई. लेकिन भूषण के मैसेज का जवाब दिव्या ने देना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि भूषण कुमार उनके लिए गंभीर नहीं हैं. लेकिन जब भूषण ने दिव्या के घर अपने चचेरे भाई को भेज दिया तब दिव्या को उनके प्यार का एहसास हुआ और दोनों ने 2005 में शादी कर ली.

 

4/5

एक्टिंग से दूरी

शादी के बाद दिव्या  (Divya Khosla Kumar) ने एक्टिंग से दूरी बना ली लेकिन टी-सीरीज (T-series)  का काम देखना शुरू कर दिया. दिव्या 9 साल के बच्चे की मां है.

5/5

जॉन अब्राहम के साथ दुबारा फिल्म में एंट्री

फिल्म यारियां को खुद दिव्या  (Divya Khosla Kumar) ने अकेले प्रोड्यूस किया जिसके बाद कुछ अन्य फिल्मों को भी दिव्या ने प्रोड्यूस किया. पिछले 1 साल में दिव्या ने कई वीडियो अलबम हिट दिए हैं. याद पिया की आने लगी, तेरी आंखों में जैसी हिट गानें दिए हैं. जल्द ही दिव्या जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते से दुबारा फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link