अभिनय से पहले Air Hostess रह चुकी हैं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के कई ऐसे चेहरे हैं जिसने पहले Air Hostess का जॉब किया लेकिन बाद में वह इंडस्ट्री में आकर खूब नाम कमा रही हैं.

1/6

फिल्मों में आने से पहले मल्लिका शेरावत भी करती थी एयर होस्टेस का काम

बॉलीवुड की हॉट डीवा मल्लिका शेरावत (Malika Sherawat) का असली नाम रीमा लांबा है. फिल्मों में आने से पहले मल्लिका एयर होस्टेस का काम करती थीं.

2/6

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी कर चुकी हैं एयर होस्टेस का काम

ससुराल सिमर का से छोटे पर्दे पर छाई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) सीरियल में आने से पहले तीन साल तक एयर होस्टेस का काम कर चुकी है.

3/6

कैलेंडर गर्ल्स अदाकारा आकांक्षा पुरी

फिल्म  कैलेंडर गर्ल्स से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) भी एक इंटरनेशनल केबिन क्रू का हिस्सा रह चुकी हैं. आकांक्षा बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के समय भी पारस छाबड़ा की वजह से सुर्खियों में आई थी.

4/6

हिना खान भी कर चुकी हैं एयर होस्टेस का कोर्स

हिना खान (Hina Khan) टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है से करियर की शुरुआत करने वाली हिना ने भी एयर होस्टेस (Air Hostess) का कोर्स किया लेकिन उसे बीच में ही छोड़ दिया.

5/6

एक्ट्रेस नंदिनी सिंह

काव्यांजलि, केसर और अदालत जैसी सीरियल से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस नंदिनी सिंह (Nandini Singh) भी एक्टिंग डेब्यू से पहले एयर होस्टेस (Air Hostess) का काम कर चुकी है. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म एक और एक ग्यारह में गोविंदा के अपोजिट नजर आ चुकी हैं.

6/6

अदाकारा नेहा सक्सेना

सजन घर जाना है और तेरे लिए जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी अदाकारा नेहा सक्सेना (Neha Saxena) भी एयर होस्टेस (Air Hostess) का काम कर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link