Ulajh Movie Public Review: जाह्नवी कपूर की `उलझ` ने मचाया धमाल, फिल्म देखकर आए लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिव्यूज
Ulajh Movie Public Review: जाह्नवी कपूर की `उलझ` लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी. चलिए अब जानते हैं कि लोगों ने इस पर क्या रिएक्शन दिए.
उलझ
जाह्नवी कपूर की 'उलझ' को लेकर काफी समय से जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा रखी थी. फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन दैवेया, रोशन मैथ्यू, मियांग चैंग और राजेश तैयलांग जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. हालांकि, अब 2 जुलाई, शुक्रवार को आखिरकार फिल्म के लिए ये इंतजार खत्म हो गया है.
उलझ
फिल्म में जाह्नवी का एक अलग और दिलचस्प अंदाज देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो के साथ ही सिनेमाघरों में भी पहुंच चुके हैं. अब फिल्म को लेकर दर्शकों के रिव्यूज भी आने शुरू हो गए हैं. अगर आप भी इस वीकेंड 'उलझ' देखने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर क्या-क्या कह रहे हैं.
उलझ
एक यूजर ने 'उलझ' की तारीफ करते हुए लिखा, 'फिल्म 'उलझ' में दिखाए गए ट्वीस्ट एंड टर्न्स आपको सीट के साथ बांधे रखेंगे. थ्रिलर को बिल्कुल मिस न करें! मुझे और मेरे पूरे परिवार को 'उलझ' बहुत पसंद आई.'
उलझ
श्याम कुमार नाम के एक और यूजर ने जाह्नवी कपूर की फिल्म की तारीफों के पुल बांधे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि फिल्म उनकी उम्मीद से कई ज्यादा बेहतर है. उन्होंने लिखा, 'ये 'उलझ' का इंटरमिशन हो गया है. यह बहुत दिलचस्प है. इस तरह कीउम्मीद नहीं की थी. दूसरे भाग को देखने के लिए उत्साहित हूं.'
उलझ
एक और अन्य यूजर ने कहा, 'उलझ जैसी क्षमता वाली फिल्म के लिए केवल 900 स्क्रीन ही क्यों? क्या आपका गणित कमजोर है? कृपया पहले सप्ताहांत की प्रतिक्रिया के बाद स्क्रीन की संख्या 2000 तक बढ़ाएं! जान्हवी कपूर आपको पहली ब्लॉकबस्टर के लिए शुभकामनाएं!'
उलझ
एक अन्य यूजर ने जाह्नवी के किरदार की तारीफ करते हुए लिखा, 'सुहाना भाटिया- क्या ही रानी है. बहुत ही कूल कैरेक्टर है. सारी काली बिल्ली अनलकी नहीं होती. अतिका चौहान का टॉप क्लास डायलॉग.'
उलझ
एक और यूजर ने लिखा, 'उलझ एक बेहतरीन फिल्म है. यह बहुत पसंद आई. मुझे अच्छा लगा कि यह पाकिस्तान बनाम भारत फिल्म नहीं है, जैसा कि हमेशा हमारी फिल्मों में दिखाया जाता है. जान्हवी कपूर ने सुहाना बटिया की भूमिका निभाई. गुलशन, मियांग चांग और रोशन मैथ्यू को उनकी भूमिकाओं में पसंद किया गया. यह फिल्म दर्शकों के प्यार की हकदार है.'